आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए जिले में आज विशेष अभियान
-छूटे हुए लाभुकों को कैंप लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाने का निर्देश पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला पदाधिकारी कुन्दन कुमार की अध्यक्षता में जिला आपू

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।जिला पदाधिकारी कुन्दन कुमार की अध्यक्षता में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, सिविल सर्जन, डीपीएम स्वस्थ्य समिति तथा डीपीसी आयुष्मान भारत योजना पूर्णिया के साथ आयुष्मान कार्ड के निर्माण की समीक्षा की गई। सिविल सर्जन द्वारा बताया गया कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए राज्य में 26 से 28 मई तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिले में 23 मई सुबह 8 बजे से विशेष अभियान के तहत छूटे हुए लाभुकों का कैंप लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाने का निर्देश दिया गया। इस अभियान के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के छूटे हुए पात्र लाभुकों को मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना अन्तर्गत जिले के सभी पंचायत सरकार भवन में पंचायत राज विभाग के कार्यपालक सहायकों के द्वारा सीएससी के वीएलइ के द्वारा जन वितरण प्रणाली दुकानों पर आयुष्मान भारत कार्ड बनाया जायेगा ।
इसके अलावा सभी प्रखंड मुख्यालय, अनुमंडल मुख्यालय, जिला मुख्यालय में आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। जिला पदाधिकारी द्वारा सिविल सर्जन पूर्णिया तथा सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि सभी स्वास्थ्य केंद्रों तथा सूचीबद्ध अस्पतालों में भी आयुष्मान कार्ड बनाना सुनिश्चित करेंगे। जिला पदाधिकारी द्वारा डीपीओ आईसीडीएस पूर्णिया, डीपीएम जीविका को निदेश दिया गया कि आयुष्मान भारत ऐप के माध्यम से डोर टू डोर घूम कर छूटे हुए लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बनाना सुनिश्चित करेंगे। जिला पदाधिकारी द्वारा नगर इकाइयों के कार्यपालक पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि पार्कों, सुबह टहलने निकलने वाले 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों का आयुष्मान वंदना कार्ड बनाना सुनिश्चित करेंगे। 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ष के सभी वरिष्ठ नागरिकों का आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनाने का निर्देश दिया गया। जिला शिक्षा पदाधिकारी पूर्णिया को सभी उच्च विद्यालयों में भी आयुष्मान ऐप चलाने हेतु योग्य शिक्षकों के द्वारा छात्रों तथा परिजनों का आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु प्रोत्साहित करने का निर्देश दिया गया। जिला सहकारिता पदाधिकारी को जिले के सभी पैक्सों के द्वारा उनसे संबंध योग्य किसान जिनका आयुष्मान कार्ड नहीं बना है उनका आयुष्मान कार्ड बनाने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा को सभी छूटे हुए मनरेगा मजदूरों का भी आयुष्मान कार्ड बनवाने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी अनुमंडल पदाधिकारी तथा प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से लाभुकों को सम्बंधित क्षेत्र के पंचायत सरकार भवन, स्वास्थ्य केंद्र, जन वितरण प्रणाली दुकानों आदि पर जाकर अचूक रूप से आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु जागरूक करने का अनुरोध करें। शत प्रतिशत छुटे हुए लाभुकों को आयुष्मान कार्ड तथा 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान वंदना कार्ड से आच्छादित करने हेतु सभी कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। सभी संबंधित पदाधिकारियों को इस संबंध में व्यापक रूप से प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया गया जिससे अधिक से अधिक लाभुक अपना कार्ड बनवा सके। सभी लाभार्थियों को अपने साथ आधार कार्ड या राशन कार्ड तथा मोबाइल लेकर आना है। आयुष्मान भारत के कार्डधारियों का संबद्ध अस्पतालों में प्रति वर्ष पांच लाख तक का ईलाज मुफ्त में किया जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।