बारिश आंधी से आम टूटा, किसानों को हुआ भारी नुकसान
Hathras News - फोटो- 57- बारिश आंधी के कारण बिछी बाजरा की फसल। बारिश आंधी से आम टूटा, किसानों को हुआ भारी नुकसानबारिश आंधी से आम टूटा, किसानों को हुआ भारी नुकसानबा

फोटो- 57- बारिश आंधी के कारण बिछी बाजरा की फसल। फोटो- 58- डॉ.एसआर सिंह, वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक। बारिश आंधी से आम टूटा, किसानों को हुआ भारी नुकसान - जिले में 550 से 600 हेक्टेअर में हैं आम के बाग - देररात को आए तूफान के कारण आम की फसल में हुआ भारी नुकसान - आगामी फसलों की बुवाई की तैयारी कर रहे किसानों को बारिश ने दी राहत हाथरस। बारिश आंधी से आम टूट जाने से किसानों को नुकसान हो गया। जिले में 550 से 600 हेक्टेअर में आम के बाग हैं। देररात को आए तूफान के कारण आम की फसल में भारी नुकसान हुआ।
वहीं आगामी फसलों की बुवाई की तैयारी कर रहे किसानों को बारिश ने राहत दी है। जिले में 550 से 600 हेक्टेअर में आम की फसल यानि आम के बाग हैं। जिसमें कच्चे आम आ रहे हैं। बुधवार की देररात को आई आंधी व बारिश ने आम, सब्जी वाली फसलों को नुकसान पहुंचाने का काम किया है। यह अलग बात है कि मौसम ठंडा होने के कारण भले ही आम लोगों को राहत मिली है, लेकिन आंधी के कारण जिले के किसानों की फसल में नुकसान हुआ है। सिकंदराराऊ, पुरदिलनगर, हसायन व कुछ सासनी क्षेत्र में किसानों को आम की फसल में जहां एक ओर नुकसान हुआ है। वहीं दूसरी ओर दलहन की खेती करने वाले किसानों को बारिश से फायदा हुआ है। आंधी और तूफान अधिक होने के कारण आम के पेड़ से आधा फल गिर गया। इस आंधी में आम वाले किसान का ज्यादा नुकसान हुआ है। वहीं अधिक बारिश से कुछ बाजरा की फसलें भी गिर गईं हैं, हालांकि उनमें अभी कोई नुकसान नहीं है। इसके अलावा ऐसे किसानों को बारिश ने ज्यादा पहुंचाया है, जिन्हें आगामी दिनों में फसलों की बुवाई की तैयारी करनी है। ---- वर्जन- इस आंधी बारिश ने सबसे ज्यादा नुकसान आम की फसल में हुआ है। इसके अलावा सब्जी वर्गीय फसलों में भी बारिश के कारण थोड़ा नुकसान है। वहीं आगामी फसलों के लिए यह बारिश फायदामंद साबित होगी। - डॉ एसआर सिंह, वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।