Purnea Agricultural Department Launches Kharif Mahabhiyan Workshop to Promote Innovative Farming किसानों को 80-20 के सिद्धांत पर खेती के लिए किया प्रेरित, Purnia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsPurnea Agricultural Department Launches Kharif Mahabhiyan Workshop to Promote Innovative Farming

किसानों को 80-20 के सिद्धांत पर खेती के लिए किया प्रेरित

-आर्ट गैलरी में खरीफ फसल पर कर्मशाला आयोजित -फोटो : 49 : -फोटो: कार्यक्रम का उद्घाटन करते उपविकास आयुक्त व जिला कृषि पदाधिकारी एवं अन्य अधिकारी। पूर

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाFri, 23 May 2025 04:37 AM
share Share
Follow Us on
किसानों को 80-20 के सिद्धांत पर खेती के लिए किया प्रेरित

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।आर्ट गैलरी में गुरुवार को कृषि विभाग पूर्णिया द्वारा आयोजित खरीफ (शारदीय) महाभियान के कर्मशाला का उपविकास आयुक्त चंद्रिमा अत्री ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। उपविकास आयुक्त ने खरीफ महाभियान को एक संकल्प दिवस के रूप में मनाने के साथ कृषकों को नवाचार खेती करने हेतु प्रेरित किया। उप विकास आयुक्त ने कृषि विभाग के सभी कर्मियों एवं पदाधिकारी को नवाचार खेती यथा स्वीट कॉर्न, बेबी कॉर्न, मखाना, ड्रैगन फ्रूट, मोटे अनाज, राजमा आदि की खेती करने हेतु ससमय तकनीकी जानकारी कृषकों को उपलब्ध कराने एवं 80-20 के सिद्धांत पर कृषकों को खेती करने हेतु प्रेरित करने का निर्देश दिया।

जिला कृषि पदाधिकारी हरिद्वार प्रसाद चौरसिया ने जिला स्तरीय कर्मशाला का उद्देश्य एवं इससे कृषकों को होने वाले लाभ के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने खरीफ मौसम में विभिन्न फसलों की उत्पादकता एवं उत्पादन बढ़ने हेतु कृषि विभाग द्वारा संचालित किए जाने वाले विभिन्न योजनाओं की जानकारी किसानों को देने के साथ साथ कृषि विभाग के क्षेत्रीय कर्मियों को ससमय अपने अपने प्रखंड एवं पंचायत के किसानों को देते हुए योजनाओं का समय को पारदर्शी बनाने का निर्देश दिया। सहायक निदेशक (कृषि अभियंत्रण) ने कृषि यांत्रिकीकरण योजना की जानकारी देने के साथ साथ आधुनिक कृषि यंत्रों के रखरखाव, उसके बेहतर उपयोग से कृषि की लागत कम करने के साथ उत्पकता को बढ़ाने हेतु कृषकों को विस्तृत जानकारी दी। उद्यान विभाग के सहायक निदेशक ने भी कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी। खरीफ कर्मशाला में कृषि विभाग के सभी कर्मी एवं पदाधिकारी एवं किसान भी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।