Three-Day Torch Sports Competition Held in Dharma Pur Featuring Events for Under-14 and Under-16 Students तीन दिवसीय संकुल स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता का आयोजन, Katihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsThree-Day Torch Sports Competition Held in Dharma Pur Featuring Events for Under-14 and Under-16 Students

तीन दिवसीय संकुल स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता का आयोजन

तीन दिवसीय संकुल स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता का आयोजन तीन दिवसीय संकुल स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता का आयोजनतीन दिवसीय संकुल स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगित

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारFri, 23 May 2025 04:35 AM
share Share
Follow Us on
तीन दिवसीय संकुल स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता का आयोजन

समेली , एक संवाददाता। तीन दिवसीय संकुल स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उत्क्रमित मध्य विद्यालय चकला खैरा, सीआरसी के द्वारा धर्मपुर गांधी उच्च विद्यालय कृष्ण नगर नरैहिया के खेल मैदान में प्रतियोगिता आयोजित किया गया।प्रतियोगिता का उद्घाटन संकुल संचालक विभूतिभूषण, समन्वयक अचल कुमार भारती एवं खेल शिक्षक महादेव दास ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। प्रतियोगिता में अंडर-14 और अंडर-16 वर्ग के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान 800 मीटर, 600 मीटर, 100 मीटर एवं 60 मीटर की दौड़, साइकिलिंग रेस, कबड्डी, बॉल थ्रो, लंबी कूद जैसी विविध खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। कुल 120 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।प्रतियोगिता

का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र के होनहार खिलाड़ियों की पहचान कर उन्हें प्रखंड एवं जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में अवसर प्रदान करना है। प्रतियोगिता के अंत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक सह संकुल संचालक विभूतिभूषण ने कहा कि, "खेल बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है। ऐसे आयोजनों से बच्चों को मंच मिलता है, जिससे वे आगे चलकर राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर भी अपना प्रदर्शन कर सकेंगे।मौके पर नीतू कुमारी, दीपा सिंह, शिक्षक सुमित कुमार, नमन कुमार, अचल कुमार, आफताब आलम, राजीव रंजन मिश्रा, साधना शर्मा, अबू बकर सहित कई शिक्षक एवं अभिभावक उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।