Kharif Mahaabhiyan 2025 District Level Training Program Launched in Jamui खेती से संबंधित तकनीकी प्रशिक्षण दिया जाएगा, Jamui Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJamui NewsKharif Mahaabhiyan 2025 District Level Training Program Launched in Jamui

खेती से संबंधित तकनीकी प्रशिक्षण दिया जाएगा

जिला स्तरीय खरीफ कार्यशाला- सह-प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन जिला स्तरीय खरीफ कार्यशाला- सह-प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईFri, 23 May 2025 04:37 AM
share Share
Follow Us on
खेती से संबंधित तकनीकी प्रशिक्षण दिया जाएगा

जमुई । हिन्दुस्तान संवाददाता बुधवार को जिला स्थित एक विवाह भवन, जमुई में आत्मा, जमुई व कृषि विभाग के द्वारा खरीफ महाअभियान- 2025 अन्तर्गत जिला स्तरीय शारदीय (खरीफ) कार्यशाला-सह-प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम का उदघाटन वरीय उप समाहर्ता-सह-जिला पंचायती राज पदाधिकारी बिरेन्द्र कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी ब्रजेश कुमार, संयुक्त निदेशक (कृषि अभि0) शशि शेखर मंडल, भूमि संरक्षण निदेशालय, बिहार, पटना द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया। जिला कृषि पदधिकारी, जमुई द्वारा बताया गया कि आज से इस जिला में खरीफ सीजन का प्रारंभ हो गया है। कार्यक्रम के बारे में बताया गया है कि जिला स्तरीय विभागीय पदाधिकारियों के द्वारा प्रखंड एवं पंचायत स्तर के पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया है एवं किस प्रखंड में कितना बीज वितरण का कितना लक्ष्य दिया गया है की जानकारी दी गई है।

कृषि पदाधिकारी ब्रजेश कुमार ने बताया गया कि खरीफ मौसम में विभाग द्वारा अनुदान पर दी जाने वाली बीजों को जिला के कृषकों को दिया जाएगा। कृषकों द्वारा आनलाईन के माध्यम से आवेदन करने के पश्चात उन्हें बीज उपलब्ध कराया जाएगा। उनके द्वारा यह भी बताया गया कि 26 मई 2025 से 1 मई 2025 तक प्रखंडों में प्रखंड स्तरीय खरीफ कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा, जिसमें कृषकों को खरीफ मौसम में की जाने वाली खेती से संबंधित तकनीकी प्रशिक्षण दिया जाएगा एवं अनुदान का वितरण भी किया जाएगा। कर्मशाला में अनुमंडल कृषि पदाधिकारी जमुई, सहायक निदेश भूमि संरक्षण जमुई, कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक प्रमोद कुमार, जिला पशुपालन पदाधिकारी, उप परियोजना निदेशक, आत्मा, जमुई के साथ अन्य कई जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे जिनके द्वारा जिला के सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारियों, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, सहायक तकनीकी प्रबंधक, कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार, उपादान वितरक, लाभुक कृषकों को विभागीय लक्ष्य की जानकारी तथा क्रियान्वयन के तरीके बताए गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।