Devendra Varshney Elected as National Joint Secretary in All India Vaishya Barahasaini Mahasabha Elections देवेंद्र बने अखिल भारत वर्षीय वैश्य बारहसैनी महासभा के राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsDevendra Varshney Elected as National Joint Secretary in All India Vaishya Barahasaini Mahasabha Elections

देवेंद्र बने अखिल भारत वर्षीय वैश्य बारहसैनी महासभा के राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री

Sambhal News - 28 अप्रैल को अलीगढ़ के श्री वार्ष्णेय कॉलेज में आयोजित अखिल भारतवर्षीय वैश्य बारहसैनी महासभा के राष्ट्रीय चुनावों में देवेंद्र वार्ष्णेय को राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री और महावीर प्रसाद को क्षेत्रीय...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलFri, 23 May 2025 04:37 AM
share Share
Follow Us on
देवेंद्र बने अखिल भारत वर्षीय वैश्य बारहसैनी महासभा के राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री

वार्ष्णेय समाज के लिए गौरव का क्षण तब आया जब अलीगढ़ के श्री वार्ष्णेय कॉलेज में 28 अप्रैल को आयोजित अखिल भारतवर्षीय वैश्य बारहसैनी महासभा के राष्ट्रीय चुनावों में देवेंद्र वार्ष्णेय एडवोकेट को राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री और महावीर प्रसाद को क्षेत्रीय उपप्रधान चुना गया। इन दोनों समाजसेवियों की उपलब्धि पर संभल में हर्ष की लहर दौड़ गई और उनके सम्मान में एक गरिमामयी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वार्ष्णेय सभा संभल के प्रधान जगत आर्य ने की, जिसमें सभा के उपप्रबंधक सुमित श्याम एवं कोषाध्यक्ष पुनीत सर्राफ ने संयुक्त रूप से पदाधिकारियों को सम्मानित किया। चुने गए प्रतिनिधियों को फूलमालाएं पहनाकर, शाल ओढ़ाकर और पगड़ी पहनाकर उनका अभिनंदन किया गया।

विशेष रूप से नगर पालिका संभल के पूर्व अधिकारी श्री दयानंद वार्ष्णेय ने पारंपरिक पगड़ी पहनाकर सम्मान को विशेष गौरव प्रदान किया। इस दौरान निर्दोष बजाज, कृष्ण कुमार गुप्ता, राकेश वार्ष्णेय, निर्दोष आढ़ती, हरीश गांधी, सुरेश अटल, परमानंद वार्ष्णेय, मूलचंद भट्टे वाले, प्रियरत्न आर्य आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।