Power Outage 19-Hour Electricity Disruption in Saidupur Due to Negligence सैदूपुर और इलिया क्षेत्र के 40 गांवों की बिजली आपूर्ति बाधित, Chandauli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsPower Outage 19-Hour Electricity Disruption in Saidupur Due to Negligence

सैदूपुर और इलिया क्षेत्र के 40 गांवों की बिजली आपूर्ति बाधित

Chandauli News - गर्मी में पेयजल संकट गहराया, उमस से उपभोक्ता बेहाल गर्मी में पेयजल संकट गहराया, उमस से उपभोक्ता बेहालगर्मी में पेयजल संकट गहराया, उमस से उपभोक्ता बेहा

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीFri, 23 May 2025 04:07 AM
share Share
Follow Us on
सैदूपुर और इलिया क्षेत्र के 40 गांवों की बिजली आपूर्ति बाधित

इलिया, हिन्दुस्तान संवाद। चकिया बिजली उपकेंद्र से संचालित होने वाले सैदूपुर फीडर पर बिजली विभाग की उदासीनता से सैदूपुर और इलिया क्षेत्र में 19 घंटे से आपूर्ति ठप है। इस फीडर पर बुधवार की रात 3 बजे से ही गायब बिजली की आपूर्ति गुरुवार को दूसरे दिन शाम तक करीब सात बजे तक नहीं हो पाई। जिससे भीषण गर्मी और उमस के मौसम में लोग बिलबिलाये हुए हैं। वही पीने के पानी का गंभीर संकट से लोगों को गुजरना पड़ रहा है। इससे इलाके के करीब 40 गांव प्रभावित हैं। उपकेंद्र के सैदूपुर फीडर से मगरौर, गांधीनगर, जनकपुर, भटपुरवा, बरहुआ, रसिया, पालपुर, मनकपड़ा, लेहरा खास, सैदूपुर, शाहपुर, उसरी, बेलावर, रामशाला, सुल्तानपुर, अर्जी, ईशापुर, घुरहूपुर, सरैया, बसाढ़ी, खरौझा, बनरसिया, इसरगोढ़वा, खझरा, मालदह सहित लगभग 40 गांव को बिजली की आपूर्ति की जाती है।

बावजूद फीडर पर वद्यिुत आपूर्ति की लापरवाही बराबर देखने को मिलती है। ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली आपूर्ति की जानकारी के लिए चकिया उपकेंद्र के एसडीओ के सीयूजी नंबर पर फोन करने पर जल्दी कॉल रिसीव नहीं होती है। और क्षेत्र में वद्यिुत आपूर्ति न रहने की जानकारी पूछने पर वह अनभिज्ञता जाहिर करते हैं। जबकि शासन की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों को 18 घंटे बिजली आपूर्ति किए जाने का निर्देश है। इससे उपभोक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है। क्षेत्र के संतोष कुमार, विनोद यादव, अरविंद सिंह, प्रमोद कुमार, संदीप सिंह, रविंद्र प्रताप, मुन्ना सिंह, विनय सिंह, प्रदीप कुमार आदि ग्रामीणों ने चेताया है कि गर्मी के मौसम में बिजली विभाग आपूर्ति सुचारू नहीं करता है तो आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।