प्रधानी की रंजिश को लेकर दो पक्षों में भिड़ंत, पथराव व फायरिंग
Sambhal News - गुरुवार को बरखेड़ा सोनक गांव में प्रधानी चुनावी रंजिश के चलते दो पक्षों के बीच हिंसा भड़क गई। मामूली कहासुनी के बाद पत्थरबाजी और फायरिंग हुई, जिससे गांव में अफरातफरी मच गई। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत...

थाना कैला देवी क्षेत्र के अंतर्गत बरखेड़ा सोनक गांव में गुरुवार को प्रधानी चुनावी रंजिश के चलते दो पक्ष आमने-सामने आ गए। मामूली कहासुनी के बाद मामला इतना बढ़ गया कि पत्थरबाजी और फायरिंग तक शुरू हो गई। इस हिंसा के चलते गांव में अफरातफरी मच गई और लोगों में दहशत फैल गई। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने मौके से दो लोगों को हिरासत में लेने के बाद जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, सोनक गांव के पूर्व प्रधान देवेंद्र सिंह और मौजूदा प्रधान यशवीर सिंह के बीच पूर्व से ही प्रधानी को लेकर तनातनी चल रही थी।
गुरुवार को किसी बात को लेकर देवेंद्र सिंह और प्रधान के भाई के बीच रास्ते में कहासुनी हो गई, जो जल्द ही हिंसक झड़प में तब्दील हो गई। देखते ही देखते दोनों पक्षों की ओर से ईंट-पत्थरों की बरसात शुरू हो गई और हवाई फायरिंग भी की गई। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सत्य प्रकाश सिंह मय पुलिस बल मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस ने दोनों पक्षों से दो लोगों को हिरासत में लेकर थाने भेजा है, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। थाना प्रभारी सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि प्रधानी चुनाव को लेकर पूर्व से चली आ रही रंजिश के चलते यह विवाद हुआ है। फायरिंग की सूचना भी मिली है, जिसकी जांच की जा रही है। दोनों पक्षों से दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। घटना के बाद गांव में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और तनाव को देखते हुए पुलिस गांव में डटी हुई है। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।