Chandauli Wheat Procurement Struggles to Meet Target Amidst Farmer Sales to Traders गेहूं खरीद नहीं पकड़ रही रफ्तार, अब तक सिर्फ18 फीसद ही हुई खरीद, Chandauli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsChandauli Wheat Procurement Struggles to Meet Target Amidst Farmer Sales to Traders

गेहूं खरीद नहीं पकड़ रही रफ्तार, अब तक सिर्फ18 फीसद ही हुई खरीद

Chandauli News - क्रय केंद्र प्रभारी मोबाइल केंद्र के सहारे गांव-गांव करा रहे है खरीद जिले में 18 फीसद ही अभी तक हो पायी है गेहूं की खरीद जिले में 18 फीसद ही अभी तक हो

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीFri, 23 May 2025 04:06 AM
share Share
Follow Us on
गेहूं खरीद नहीं पकड़ रही रफ्तार, अब तक सिर्फ18 फीसद ही हुई खरीद

चंदौली। धान के कटोरे में गेहूं की खरीद में अपेक्षित गति नहीं पकड़ पायी। इसके चलते जिले में सिर्फ 18 फीसद ही गेहूं की खरीद हो पायी है। हालांकि अभी 15 जून तक गेहूं की खरीद की जाएगी। विभागीय अधिकारी लक्ष्य प्राप्त करने को लेकर हर संभव प्रयास कर रहे रहे हैं। जिला प्रशासन के निर्देश पर क्रय केंद्रों के साथ ही मोबाइल केंद्र के सहारे गांव-गांव किसानों से संपर्क करने के साथ ही कैम्प लगाकर गेहूं की खरीद करायी जा रही है। लेकिन उपज का अच्छा दाम मिलने पर किसान व्यापारियों को बेच दे रहे हैं। इससे जिले में गेहूं खरीद का लक्ष्य प्राप्त करना मुश्किल हो गया है।

शासन की ओर से जिले में गेहूं खरीद के लिए 41500 मिट्रिक टन लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए विपणन शाखा, पीसीएफ, पीसीयू, यूपीएसएस और भारतीय खाद्य निगम सहित अन्य एजेंसियों के कुल 78 क्रय केंद्र खोले गए हैं। इस बार गेहूं का समर्थन मूल्य 2425 रुपया रखा गया है। जिले में 17 मार्च से गेहूं की खरीद शुरू की गई है। लेकिन खरीद में अपेक्षित गति नहीं मिल पायी। इससे 21 मई तक 1602 किसानों से महज 7590.49 मिट्रिक टन गेहूं की खरीद हो पायी है। यह लक्ष्य के सापेक्ष 18.29 फीसद है। जबकि जिले में गेहूं खरीद का शतप्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के लिए जिला प्रशासन के निर्देश पर गांव-गांव किसानों से संपर्क कर गेहूं की खरीद करायी जा रही है। इसके अलावा गांव-गांव कैम्प लगाकर केंद्र प्रभारी गेहूं की खरीद कर रहे हैं। वहीं टीम गठित कर अवैध भंडारण करने वाले व्यापारियों के यहां छापेमार कार्रवाई भी की जा रही है। इसके बाद भी गेहूं खरीद अपेक्षा के अनुसार नहीं हो पा रहा है। इसका सबसे प्रमुख कारण व्यापारी किसानों को अच्छा दाम देकर गेहूं खरीद कर ले रहे हैं। इससे जिले में गेहूं का लक्ष्य हासिल करना काफी कठिन हो गया है। चहनियां प्रतिनिधि के अनुसार, क्षेत्र में खोले गए क्रय केंद्रों पर प्रतिदिन 50 कुन्तल गेहूं खरीद का लक्ष्य रखा गया है। लक्ष्य पाने के लिए मोबाइल टीम की ओर से गेहूं की खरीद भी की जा रही है। मारूफपुर केंद्र पर खरीद की गति धीमी हो गयी है। विपणन अधिकारी रत्न कृष्णम ने बताया कि महुअर, सराय, परशुरामपुर, मथेला, महदेवा, भगवानपुर, बिसुनपुरा, रानेपुर, कैलावर आदि गांवों से अब तक 1900 कुंतल गेहूं की खरीद की गई है। यहां तीन क्रय केंद्रों को मोबाइल टीम बनाया गया है। जिस गांव में किसानों की ओर से बोरी भरकर तैयार कर लिया जा रहा है। वहां के क्रय केंद्र प्रभारी गांव में कैम्प लगाकर गेहूं की खरीद कर रहे हैं। शहाबगंज प्रतिनिधि के अनुसार, विकास खण्ड में किसानों से गेंहू खरीदने के लिए विभिन्न क्रय केंद्र बनाए गए हैं। क्रय केंद्रों के साथ ही किसानों से सम्पर्क गेहूं की खरीद की जा रही है। विपणन केंद्र के शाखा प्रभारी यतीन्द्र कुमार शुक्ला ने बताया कि बोरे एवं पैसे की कोई कमी नहीं है। अब तक 40 किसानों से 3154 कुंतल गेहूं की खरीद की जा चुकी है। लेकिन अभी भी लक्ष्य के करीब पहुंचने के लिए किसानों से प्रयास किया जा रहा है।बहुउद्देशीय प्राथमिक सहकारी समिति शहाबगंज, इलिया एवं खरौझा में गेंहू की खरीद लक्ष्य से भी काफी दूर है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।