Behat Municipal Council Passes Budget of 171 Crores for 2025-26 बीहट नगर परिषद का 171 करोड़ का बजट पारित, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsBehat Municipal Council Passes Budget of 171 Crores for 2025-26

बीहट नगर परिषद का 171 करोड़ का बजट पारित

लीड:::::::: रुपए रखा गया है संपत्ति कर की वसूली का लक्ष्य तकरीब 28.5 करोड़ की बचत का बजट पास बजट के अनुमोदन के लिए बहुत जल्द बुलाई जायेगी सामान्य बोर्ड की बैठक फोटो नं. 10, बीहट नगर परिषद में गुरुवार...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायThu, 22 May 2025 08:26 PM
share Share
Follow Us on
बीहट नगर परिषद का 171 करोड़ का बजट पारित

बीहट, निज संवाददाता। बीहट नगर परिषद की सशक्त स्थायी समिति की बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 171 करोड़ 44 लाख 85 हजार 323 रुपये के बजट को सर्वसम्मति से पारित किया गया वहीं दूसरी ओर सामान्य बोर्ड की बैठक में प्रारूप के प्रारूप पर विमर्श किया गया। कार्यपालक अधिकारी कृष्ण स्वरूप तथा मुख्य पार्षद बबीता देवी ने बताया कि बहुत जल्द सामान्य बोर्ड की बैठक होगी जिसमें बजट का अनुमोदन किया जाएगा। नप कार्यालय के सभाकक्ष में गुरुवार को हुई सशक्त तथा सामान्य बोर्ड के बैठक की अध्यक्षता मुख्य पार्षद बबीता देवी ने की। कार्यपालक तथा मुख्य पार्षद ने बताया कि बताया कि बजट में वित्तीय वर्ष 2025-26 की अनुमनित प्रारम्भिक शेष राशि 29 करोड़ 8 लाख 84 हजार 323 रुपये तथा आंतरिक राजस्व, केन्द्र एवं राज्य सरकार से प्राप्त अनुदानों को मिलाकर कुल 1 अरब 71 करोड़, 44 लाख 85 हजार 325 रुपये का आय का अनुमान किया गया है वहीं कुल व्यय एक अरब 42 करोड़ 86 लाख 40 हजार रुपये का प्रावधान किया गया है।

स्थापना एवं अन्य राजस्व व्यय में लगभग 55 करोड़ 81 लाख रूपये तथा आधारभूत संरचना एवं अन्य विकास कार्यो में पूंजीगत व्यय के रूप में 87 करोड़ 5 लाख रूपये का बजट में व्यय हेतु उपबंध किया गया है। वर्ष के अंत में अनुमानित अंतिम अवशेष की राशि 28 करोड़ 58 लाख 45 हजार 323 रूपये रहने का अनुमान है। बजट में मौजूदा वित्तीय वर्ष के लिए बकाया एवं चालू कर की वसूली का लक्ष्य दो करोड़ 60 लाख रूपया रखा गया है। सभी अनिर्धारित एवं नये मकानों को होल्डिंग कर के दायरे में लाने तथा बड़े बकायेदारों की सूची अखबारों में विज्ञापन के जरिये प्रकाशित करने का भी निर्णय बजट प्रारूप के जरिये लिया गया है। होल्डिंग कर का समय से भुगतान नहीं करने वालों के खिलाफ बिहार नगरपालिका कर एवं गैर-कर विनियम 2014 के प्रावधानों के अंतर्गत कानूनी कारवाई का भी प्रावधान बजट में किया गया है। स्टांप तथा मुद्रांक शुल्क से 4 करोड़ 50 करोड़ रुपये आय का अनुमान लगाया गया है। प्रोफेशनल टैक्स से 50 लाख, फी एवं यूजर चार्ज के अंतर्गत आने वाले ट्रेड लाइसेंस, जन्म-मृत्यु, अतिक्रमण हटाने का शुल्क, कर विलंबित भुगतान के लिए जुर्माना, भवन अनुज्ञा शुल्क समेत अन्य मदों से एक करोड़ साढ़े तीस लाख रुपये आय का अनुमान लगाया गया है। अनुमानित व्यय मद में स्थापना व्यय में 5 करोड़ 35 लाख 25 हजार रूपये का, प्रशासनिक व्यय मदद में 3 करौउ़ 62 लाख 40 हजार, परिचालन एवं संरक्षण मद में 9 करोड़ 76 लाख 75 हजार रूपये का तथा कार्यक्रम संबंधित व्यय मद में 36 करोड़ 27 लाख रूपये खर्च का प्रावधान किया गया है। वहीं बिहार नगर पालिका अधिनियम 2007 के प्रावधान के आलोक में शहरी गरीबों के लिए बुनियादी सेवा पर 46 करोड़ 34 लाख 50 हजार रुपये खर्च का उपबंध किया गया है। मौके पर उपमुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार, सशक्त स्थायी समिति के अशोक कुमार सिंह, नेहा पटेल, बबीता कुमारी, मैमूनिशा, प्रमीला देवी, वार्ड पार्षद उषा देवी, रून्नी कुमारी, सोनम कुमारी, अशोक कुमार सिंह, दीपक मिश्र, प्रधान सहायक राज कुमार, जेई महावीर प्रसाद, दिलरूबा खातून, सिटी मैनेजर चांदनी कुमारी, लोक स्वच्छता अधिकारी प्रदीप कुमार, स्वच्छता निरीक्षक मो. नदीम समेत बीहट नगर परिषद के कुल 37 वार्ड पार्षदों में से 28 वार्ड मौजूद थे। कला, संस्कृति, साहित्य व खेल के विकास के लिए 50 लाख रुपये खर्च करने की मांग बीहट नगर परिषद के उपमुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार ने गुरूवार को बजट को पारित करने के लिए बुलाई गई सशक्त तथा सामान्य बोर्ड की बैठक में कला, संस्कृति, साहित्य एवं खेल के विकास के लिए 50 लाख की राशि का प्रावधान बजट में करने की मांग की। मौखिक तथा लिखित रूप से उपमुख्य पार्षद ने उक्त मुद्दे को उठाया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।