30-Day Children s Theatre Workshop in Begusarai from May 23 to June 22 2025 बाल रंगमंच कार्यशाला में शामिल करने के लिए 100 बच्चों का हुआ साक्षात्कार, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai News30-Day Children s Theatre Workshop in Begusarai from May 23 to June 22 2025

बाल रंगमंच कार्यशाला में शामिल करने के लिए 100 बच्चों का हुआ साक्षात्कार

फोटो नंबर: 15, दिनकर भवन में प्रतिभागी का साक्षात्कार लेते डॉ. अमित रौशन, कुंदन कुमार, सारिका भारती व अन्य।

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायThu, 22 May 2025 08:27 PM
share Share
Follow Us on
बाल रंगमंच कार्यशाला में शामिल करने के लिए 100 बच्चों का हुआ साक्षात्कार

बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय नई दिल्ली और इंडियन ऑयल कार्पोरेशन के संयुक्त तत्वावधान में 23 मई से 22 जून 2025 तक 30 दिवसीय बाल रंगमंच कार्यशाला का आयोजन श्री कृष्ण महिला कॉलेज बेगूसराय में किया जा रहा है। इस कार्यशाला में भाग लेने के लिए पूरे बेगूसराय से लगभग 100 बच्चों का साक्षात्कार गुरुवार को दिनकर कला भवन में आयोजित किया गया। चयनकर्ता के रूप में राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय से प्रशिक्षित कुंदन कुमार, गणेश गौरव, सारिका भारती, हैदराबाद यूनिवर्सिटी से नाट्य विधा में पीएचडी डॉ. अमित रौशन, हिमाचल नाट्य शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान मंडी से प्रशिक्षित कुमार अभिजीत थे।

इनकी ओर से प्रतिभागियों का चयन किया गया। इस कार्यशाला में विशेषज्ञ प्रशिक्षकों के द्वारा बच्चों को नाट्य विधा के विभिन्न आयामों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही कार्यशाला में तैयार किए गए नाटक की प्रस्तुति पहले बेगूसराय में और फिर राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय नई दिल्ली में की जाएगी। बच्चों के सर्वांगीण व्यक्तित्व विकास में यह कार्यशाला बहुत ही महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करेगी। इस कार्यशाला में निदेशक के तौर पर राष्ट्रिय नाट्य विद्यालय से उत्तीर्ण कुंदन कुमार और सहायक निदेशक के रूप में सारिका भारती हैं। कार्यशाला का संयोजन डॉ अमित रौशन के द्वारा किया जा रहा है। सहयोग में अभिनेता चंदन कुमार सोनू, मंच संचालक दीपक कुमार और बिट्टू कुमार थे l

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।