कमला आर्य कन्या पीजी कॉलेज में यूपीआई फीस घोटाला
Mirzapur News - मिर्जापुर के कमला आर्य कन्या महाविद्यालय में यूपीआई ट्रांजेक्शन के माध्यम से छात्राओं के प्रवेश शुल्क में 8 लाख 55 हजार 230 रुपये का गोलमाल सामने आया है। ऑडिट में खुलासा होने पर प्राचार्य रितु सिंह ने...

मिर्जापुर, संवाददाता। नगर के गिरधर का चौराहा स्थित कमला आर्य कन्या महाविद्यालय में यूपीआई ट्रांजेक्शन के माध्यम से छात्राओं के प्रवेश शुल्क जमा करने की प्रक्रिया में आठ लाख 55 हजार 230 रुपये का गोलमाल प्रकाश में आया है। महाविद्यालय की ऑडिट में इसका खुलासा होने पर प्राचार्य रितु सिंह ने शहर कोतवाली के साइबर क्राइम थाने में नौ मई को यूपीआई आईडी धारकों शरद कुमार, सुमन प्रजापति पत्नी शरद कुमार, राम कुमार शर्मा व नवीन के नाम से एफआईआर दर्ज कराया है। मुकदमा पंजीकृत करने के बाद पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है। पुलिस को दी गई तहरीर में महाविद्यालय की प्राचार्य रितु सिंह ने लिखा है कि एक अप्रैल 2021 से महाविद्यालय की छात्राओं का बीए प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ, पंचम, षष्टम समेस्टर अद्यतन तक का प्रवेश शुल्क ऑनलाइन यूपीआई ट्रांजैक्शन के माध्यम से जमा किया लेकिन ऑडिट में खुलासा हुआ तो 593442 शुल्क महाविद्यालय के खाते में जमा ही नहीं किया गया।
यही नहीं इस अवधि की महाविद्यालय स्तर पर रसीद की जांच में कुल लगभग 855230 रुपये धनराशि महाविद्यालय के खाते में जमा नहीं किए जाने का मामला सामने आया है। महाविद्यालय स्तर से यूपीआई आईडी खाता धारकों को नोटिस जारी कर शुल्क वापस करने के निर्देश दिए गए,लेकिन निर्धारित समय सीमा बीत जाने के बाद भी महाविद्यालय के खाते में शुल्क वापस नहीं किया गया। इसके बाद साइबर क्राइम पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करा दिया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य ने आरोपितों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।