Delay in Medical Reimbursement Payment Affects Government School Attendant विभाग की लापरवाही कर्मचारी की चिकित्सा प्रतिपूर्ति की राशि लैप्स, Barabanki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsDelay in Medical Reimbursement Payment Affects Government School Attendant

विभाग की लापरवाही कर्मचारी की चिकित्सा प्रतिपूर्ति की राशि लैप्स

Barabanki News - बाराबंकी में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के परिचारक राजकुमार को चिकित्सा प्रतिपूर्ति राशि 47,052 रुपये का भुगतान नहीं किया गया है। अधिकारी की ढिलाई से यह राशि लैप्स हो गई। इस मामले की शिकायत जेडी अयोध्या...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीFri, 23 May 2025 02:27 AM
share Share
Follow Us on
विभाग की लापरवाही कर्मचारी की चिकित्सा प्रतिपूर्ति की राशि लैप्स

बाराबंकी। अधिकारी की ढिलाई से राजकीय बालिका इंटर कॉलेज नगर में तैनात परिचारक चिकित्सा प्रतिपूर्ति राशि से वंचित रह गया। समय रहते भुगतान न किए जाने से यह धनराशि लैप्स हो गई। इस मामले की शिकायत जेडी अयोध्या से की गई है। यूपी एजूकेशनल मिनिस्ट्रीयल आफिसर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अखिलेश शुक्ल ने संयुक्त शिक्षा निदेशक माध्यमिक शिक्षा अयोध्या एवं निदेशक कोषागार को भेजे गए पत्र में कहा है कि राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में कार्यरत परिचारक राजकुमार की चिकित्सा प्रतिपूर्ति राशि 47,052 रुपये का अब तक भुगतान नहीं किया गया है। उक्त राशि राजकुमार को अनुदान सूची के क्रमांक 179 के तहत चिकित्सा व्यय प्रतिपूर्ति के रूप में स्वीकृत की गई थी।

पत्र में यह आरोप लगाया गया है कि जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के वित्त एवं लेखाधिकारी संतोष कुमार मौर्य ने मनमाने ढंग से भुगतान नहीं किया, जिससे यह धनराशि लैप्स हो गई। अब तक राजकुमार को उनकी चिकित्सा प्रतिपूर्ति की धनराशि नहीं मिल पाई है, जिससे उन्हें आर्थिक एवं मानसिक कष्ट उठाना पड़ रहा है। प्रकरण में दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की गई है तथा पुन: भुगतान सुनिश्चित कराने की गुहार लगाई गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।