Madhai Pur Chauk Murder Rural Doctor Manish Rai Arrested for Killing Shriram Singh पुराने विवाद में साथी ने ही की श्रीराम की हत्या, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsMadhai Pur Chauk Murder Rural Doctor Manish Rai Arrested for Killing Shriram Singh

पुराने विवाद में साथी ने ही की श्रीराम की हत्या

दलसिंहसराय में मधैपुर चौक के पास बुधवार रात श्रीराम सिंह की हत्या में आरोपी ग्रामीण चिकित्सक मनीष राय को गिरफ्तार किया गया है। मनीष ने पुराने विवाद के चलते श्रीराम पर तरछेबिया से हमला किया, जिससे...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरFri, 23 May 2025 02:18 AM
share Share
Follow Us on
पुराने विवाद में साथी ने ही की श्रीराम की हत्या

दलसिंहसराय। मधैपुर चौक स्थित मंदिर के पास बुधवार रात श्रीराम सिंह की हुई हत्या में पुलिस ने आरोपी ग्रामीण चिकित्सक मनीष राय को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी घटना के कुछ देर ही कर ली थी। अनुमंडल पुलिस कार्यालय में गुरुवार को एसडीपीओ विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि दलसिंहसराय थाने के मधैपुर, वार्ड 13 निवासी स्व. सुरेश सिंह उर्फ सुरबल सिंह के पुत्र श्रीराम सिंह के साथ नशापान कर रहे उसके साथी मनीष ने ही पुराने विवाद को लेकर तरछेबिया(हसुली) से श्रीराम को गम्भीर रूप से जख्मी कर दिया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी। उन्होंने बताया कि हमला के दौरान बीच बचाव करने के क्रम में एक अन्य युवक भी जख्मी हुआ था।

मामले की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष मो.इरशाद आलम, अपर थानाध्यक्ष पुष्पलता कुमारी, विशाल सिंह, सुबोध कुमार सिंह, राजेश कुमार, अन्नू सिंह आदि ने घटनास्थल पर प्रारंभिक जांच के साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया। मामले को लेकर मृतक की मां रूबी देवी के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमे गांव के वार्ड 11 निवासी विजय राय के पुत्र मनीष कुमार को नामजद किया गया है। पुलिस ने आरोपित मनीष को गिरफ्तार कर लिया। वहीं हत्या में प्रयुक्त हसुली भी बरामद कर ली गई है। बताया गया है कि गिरफ्तार आरोपित मनीष ग्रामीण चिकित्सक है तथा गांव में ही रहकर ग्रामीणों का इलाज करता है। हत्या का कारण श्रीराम एवं मनीष के बीच एक पुराना विवाद रहना बताया गया है। इससे पूर्व भी श्रीराम एवं मनीष के बीच विवाद में श्रीराम का कान कट गया था। डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मनीष राय को कोर्ट के आदेश पर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।