16GB रैम, 6100mAh बैटरी, धाकड़ कैमरा के साथ आया Xiaomi का नया फ्लैगशिप फोन, जानें कीमत और फीचर्स
Xiaomi का पहला XRING 01 10-कोर 3nm चिप वाला फोन Xiaomi 15S Pro लॉन्च हो गया है। फोन ढेर सारे शानदार फीचर्स जैसे 50MP Leica ट्रिपल कैमरा और 6100mAh बैटरी के साथ फ्लैगशिप सेगमेंट में आया है।
Xiaomi ने अपनी 15वीं वर्षगांठ के अवसर पर अपना लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन Xiaomi 15S Pro को लॉन्च कर दिया है। यह फोन कंपनी का पहला फोन है जो Xiaomi के सेल्फ डेवेलोप XRING 01 10-कोर 3nm चिप के साथ आता है, जो AnTuTu पर 3 मिलियन से अधिक स्कोर का दावा करता है। फोन की खासियत इसमें मिलने वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप और दमदार 6100mAh की बैटरी है। फोन 16GB रैम के साथ आता है। आइए डिटेल में आपको बताते हैं फोन के बारे में:

Xiaomi 15S Pro कीमत और उपलब्धता
Xiaomi 15S Pro 15S Pro ड्रैगन स्केल फाइबर और फार स्काई ब्लू कलर में उपलब्ध है। इस फोन की 16GB + 512GB मॉडल की कीमत 5,499 युआन (लगभग 65,610 रुपये) और 16GB + 1TB मॉडल की कीमत 5,999 युआन (लगभग 71,580 रुपये) है। यह फोन चीन में सेल के लिए उपलब्ध है। भारत में लॉन्च और कीमत की जानकारी अभी सामने नहीं आई है।
Xiaomi 15S Pro के फीचर्स और स्पेक्स
Xiaomi 15S Pro में 6.73-इंच OLED LTPO डिस्प्ले है जो 200 निट्स पीक ब्राइटनेस, HDR10+, Dolby Vision, शाओमी की सिरेमिक ग्लास प्रोटेक्शन 2.0 के साथ आती है। इस फोन में शाओमी XRING 01 3nm SoC, 16-कोर Immortalis-G925 GPU है जो 16GB LPDDR5x रैम, 512GB/1TB UFS 4.0 स्टोरेज को सपोर्ट करता है।
Xiaomi 15S Pro में ट्रिपल रियर कैमरा है जो 50MP लाइट फ्यूजन 900 सेंसर (f/1.44, Hyper OIS), 50MP 115° अल्ट्रा-वाइड (f/2.2, सैमसंग S5KJN1), 50MP 5X टेलीफोटो (f/2.5, OIS, Sony IMX858, 30cm टेलीमैक्रो), Leica Summilux लेंस, 8K वीडियो रिकॉर्डिंग। 32MP फ्रंट कैमरा (OmniVision OV32B40, f/2.0, 4K 60fps) के साथ आता है।
ऑडियो के फोन में USB Type-C ऑडियो, हाई-रेज ऑडियो, स्टीरियो स्पीकर्स, Dolby Atmos, 4-माइक्रोफोन ऐरे हैं। फोन में 6,100mAh की बड़ी बैटरी है (850Wh/L डेंसिटी) जो 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग, 50W वायरलेस चार्जिंग, मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके साथ ही इसमें इन-डिस्प्ले अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर, इन्फ्रारेड सेंसर भी मिलता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।