बिजली कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन जारी
Saharanpur News - बिजली कर्मचारियों का निजीकरण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन गुरुवार को भी जारी रहा। कर्मचारियों ने प्रबंधन पर हठी रवैया अपनाने और हड़ताल थोपने का आरोप लगाया। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान...
निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन गुरुवार को भी जारी रहा। कर्मचारियों ने पावर कॉपोरेशन प्रबंधन पर हठी रवैया अपनाने और हड़ताल थोपने का आरोप लगाया। खास बात है कि निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मचारियों को बुधवार से तीन घंटे का विरोध प्रदर्शन चल रहा है। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर आयोजित विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि 28 मई तक दोपहर दो से पांच बजे तक विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। पॉवर कॉपोरेशन प्रबंधन पर आरोप लगाया गया कि प्रबंधन निजीकरण की जिद अड़ा हुआ है और कर्मचारियों पर हड़ताल थोपना चाहता है।
निजीकरण की आड़ में अरबों रुपये के घोटाले की तैयारी है। विरोध प्रदर्शन में उपभोक्ताओं का भी समर्थन मिल रहा है। इसलिए उपभोक्ताओं को कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी। प्रदर्शन में रॉबिन सिंह, राकेश कुमार, जितेंद्र कुमार, मोहम्मद रजा, सुरेंद्र कुमार, अरुण कुमार, सुंदरपाल, श्रीनिवास शर्मा, अनिलक कुमार, प्रिंस कुमार, जितेंद्र कुमार, नागेंद्र कुमार, रामकुमार, बृजेश कुमार, पंकज मलिक, अनिल कुमार, नितिन कुमार, जसबीर, रविकांत मौर्या, आर्यवीर मंढार, नीरज कुमार, अमित सैनी, विनीत धीमान, मोहित कुमार आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।