Koderma-Tilaiya New Railway Line Completion by February 2026 कोडरमा-तिलैया रेललाइन का काम अगले साल हो जाएगा पूरा, Kodarma Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsKoderma-Tilaiya New Railway Line Completion by February 2026

कोडरमा-तिलैया रेललाइन का काम अगले साल हो जाएगा पूरा

गुरुवार को हाजीपुर में रेलवे महाप्रबंधक छत्रलाल सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। कोडरमा-तिलैया नई रेललाइन की लंबाई 65 किलोमीटर है, जिसमें से 50 किलोमीटर का काम पूरा हो चुका है। उम्मीद है कि यह रेललाइन...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाFri, 23 May 2025 02:27 AM
share Share
Follow Us on
कोडरमा-तिलैया रेललाइन का काम अगले साल हो जाएगा पूरा

झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। पूर्व-मध्य रेलवे हाजीपुर के महाप्रबंधक छत्रलाल सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को समीक्षा बैठक हुई। बैठक कोडरमा-तिलैया नई रेललाइन अगले साल फरवरी तक पूरा करने पर चर्चा की गई। इसकी लंबाई 65 किलोमीटर है। इसमें से 50 किलोमीटर तक काम पूरा हो चुका है। झारखंड क्षेत्र के 14 किलोमीटर ट्रैक पर सभी आवश्यक प्रक्रिया व निर्माण कार्य पूर्ण हो चुके हैं। रेलवे अधिकारियों ने जानकारी दी कि गझंडी की ओर जाने वाले मार्ग में रेलवेब्रिज पहले ही बनकर तैयार है। उम्मीद है कि फरवरी 2026 तक यह पूरी रेललाइन चालू कर दी जाएगी। इस रेललाइन के चालू होते ही कोडरमा से राजगीर जाने में यात्रियों को अत्यंत सुविधा होगी।

इस परियोजना की कुल अनुमानित लागत 1600 करोड़ रुपए है। यह जानकरी मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।