ट्रैक्टर खरीदने की बात कह घर से निकला, हो गया लापता
झुमरी तिलैया में ट्रैक्टर खरीदने निकले युवक सन्नी कुमार लापता हो गए हैं। परिजनों ने अपहरण की शिकायत दर्ज कराई है। सन्नी को कुछ लोगों ने महतोआहर में बुलाकर मारपीट की और जबरन कार में बैठाकर ले गए। घटना...

झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। ट्रैक्टर खरीदने की बात कह घर से बुधवार को निकला युवक लापता हो गया है। इधर, युवक के परिजनों ने तिलैया थाने में उसके अपहरण की शिकायत गुरुवार को दर्ज करायी है। शिकायत में बताया गया है कि तिलैया थाना के महतोआहर के पास 30 वर्षीय सन्नी कुमार के साथ कुछ लोगों ने ज्यादती की। इसके बाद उसे जबरदस्ती एक कार में बैठा कर अपने साथ ले गए। इसको लेकर परिजनों की ओर से एक वीडियो फुटेज भी पुलिस को उपलब्ध कराया है। यह फुटेज तेजी से वायरल हो रहा है। हॉलाकि, हिन्दुस्तान इस वीडियो फुटेज की पुष्टि नहीं करता है।
लापता युवक सन्नी की मां सुमा देवी ने तिलैया थाना में गुरुवार को आवेदन देकर बेटे की तलाश करने की गुहार लगायी है। उसकी मां के अनुसार, उनका बेटा सन्नी कुमार एक लाख रुपए, जमीन के पेपर और बैंक का पासबुक लेकर अपने दोस्त प्रदीप कुमार के साथ नवादा जिले के सिरदल्ला से बाइक से ट्रैक्टर खरीदने के लिए झुमरी तिलैया आया था। इस दौरान सन्नी को किसी ने फोन और महतोआहर के पास बुलाया। जब वह पहुंचा तो वहां पहले से मौजूद मुकेश रविदास, बहादूर सिंह व आदित्य केशरी ने उनके साथ मारपीट की और जबरन कार में बैठाते हुए चौपारण की तरफ ले गये। इस दौरान सन्नी के दोस्त प्रदीप ने पूरे घटना का वीडियो अपने मोबाइल में बना लिया। इसके बाद परिजनों को सूचना दी गई। परिजन द्वारा सन्नी के मोबाइल पर संपर्क करने पर उनका मोबाइल बंद मिला। इधर, चर्चा है कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है। सभी आरोपी हजारीबाग जिले के चौपारण थाना क्षेत्र के रामपुर, करमा गांव के रहनेवाले बताए जाते हैं। दो साल पहले हुई थी सन्नी की शादी, तभी से चल रहा है विवाद लापता युवक सन्नी की मां का कहना है कि दो साल पहले सन्नी का पकड़ौआ विवाह हजाीरबाग जिले के चौपारण थाना के रामपुर, करमा गांव में किया गया था। गिरधारी सिंह की बेटी पूजा के साथ उसकी शादी हुई थी। मगर कुछ दिनों के बाद दोनों में नहीं बना। फिर दोनों अलग-अलग रहने लगे। उसकी मां का आरोप है कि इस मामले में गिरधारी सिंह का हाथ है। इस मामले में तिलैया थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि वे फिलहाल अवकाश पर हैं। सरकारी नंबर पर बात कर पता लगा सकते हैं। इधर, कुछ लोगों का कहना है कि युवक लापता नहीं हुआ था। उसने प्रेम विवाह किया था। युवक ने लड़की को मिलने के लिए बुलाया था। लड़की के परिजन भी आए थे, जहां से लड़के को पकड़ कर ले गए थे। चौपारण थाने में मामले को लेकर सलाहनाम भी हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।