विश्वविद्यालय हम सब का है, इसे साफ रखना सभी की जिम्मेदारी: कुलपति चंद्र भूषण
हजारीबाग के विभावि विश्वविद्यालय के नए कुलपति प्रोफेसर चंद्र भूषण शर्मा ने सफाई अभियान की शुरुआत की। उन्होंने स्वयं सफाई कार्य में भाग लिया और छात्रों को सफाई का महत्व समझाया। कुलपति ने बंद सीढ़ी को...

हजारीबाग, शिक्षा प्रतिनिधि। विभावि के नये कुलपति प्रोफेसर चंद्र भूषण शर्मा ने गुरुवार को विश्वविद्यालय के मुख्यालय परिसर में सफाई अभियान का शुभारंभ किया । स्वंय सफाई अभियान में जुट कर अपनी सोच को स्पष्ट कर दिया और एक गंभीर संदेश दिया है। जो आने वाले दिनों में परिलक्षित होगी। उन्होंने यूनिवर्सिटी लॉ कॉलेज तथा यूसेट की एनएसएस इकाइयों के कैडरों के साथ रवींद्रनाथ टैगोर कलाभवन भवन के प्रवेश द्वार को साफ करवाने के बाद ऊपर तल्ला स्थित हिंदी और संस्कृति विभाग पहुचें और उस परिसर में सफाई कार्य किया । स्वंय कुलपति हाथों में झाड़ू लेकर सफाई कार्य में जुट गए।
उनके इस आचरण ने दर्जनों कैडर और उपस्थित शिक्षकगण व पदाधिकारियों में नयी ऊर्जा और उत्साह का संचार कर दिया। देखते ही देखते सफाई कार्यक्रम एक अभियान में परिणत हुआ। इधर, जिस सीढ़ी को वर्षों से ऊपर आने-जाने के लिए बंद कर ताला जड़ दिया गया था, कुलपति ने उस ताला को तुड़वाकर उसको भी पूरा साफ करवाया। बीते शाम को हुई वर्षा का पानी उक्त भवन में कई जगहों पर जमा हुआ था । कुलपति ने खुद बंद नालियों को खोल झाड़ू हाथ में लेकर जमा पानी तथा गंदगी को साफ किया । इस बीच कुलपति ने वहां के शौचालयों का निरीक्षण करते हुए भवन के छत पर गए एवं वहां रखे पानी की टंकियों की स्थिति का जायजा लिया और छत की भी सफाई की। कुलपति के इस अभियान में यूनिवर्सिटी लॉ कॉलेज की प्राचार्य डॉ रश्मि प्रधान, प्रोग्राम ऑफिसर डॉ लक्ष्मी सिंह समेत शिक्षकों एवं सौ से अधिक स्वयंसेवकों ने योगदान दिया। लगभग डेढ़ घंटे के सफाई अभियान के बाद कुलपति प्रो शर्मा ने विद्यार्थियों को नसीहत दी कि पहले तो हमें गंदा नहीं करनी चाहिए। दूसरा, यदि कोई गंदा कर रहा है तो तत्काल उसे टोकना चाहिए। विश्वविद्यालय हम सबका है और इसे साफ रखना भी हम सबकी जिम्मेदारी है। विद्यार्थियों से कहा कि अभी आप पहल कर रहे हैं। आपको देखकर बाकी भी प्रेरित होंगे। कुलपति ने उक्त भवन की सफाई करने वाले कर्मियों जानना चाहा कि आपके सफाई के बावजूद इतनी गंदगी यहां क्यों है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।