पंचदेव हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में उमड़ी भीड़
झुमरी तिलैया में पंचदेव हनुमान मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के दौरान नगर भ्रमण का आयोजन किया गया। भव्य प्रतिमाओं को रथ में सजाकर श्रद्धालुओं ने नगर भ्रमण किया। कथा वाचन में भगवान शिव और माता...

झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि। ताराटांड़ स्थित पंचदेव हनुमान मंदिर में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत नगर भ्रमण का आयोजन गुरुवार को किया गया। नगर भ्रमण में भव्य प्रतिमाओं को रथ में सजाकर नगर भ्रमण कराया गया। यह यात्रा पंचदेव हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर गायत्री मंदिर, महाराणा प्रताप चौक स्थित संकटमोचन मंदिर, समंतो काली मंदिर, हनुमान मंदिर (अड्डी बंगला), भालोटिया मोहल्ला स्थित सीताराम ठाकुरबाड़ी होते हुए पुनः पंचदेव हनुमान मंदिर पर समाप्त हुई।सजीव झांकी को देखने के लिए मार्ग भर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। जय श्रीराम और हर-हर महादेव के नारों से नगर का वातावरण भक्तिमय हो रहा था।
महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग भी श्रद्धा से नगर भ्रमण में शामिल हुए। बुधवार की देर शाम कथा वाचन का आयोजन हुआ, जिसमें बाल व्यास प्रज्ञा शुक्ला एवं बसंत कुमार भारती ने भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह प्रसंग का वर्णन किया। सजीव झांकी में भगवान शंकर और माता पार्वती के विवाह दृश्य ने श्रद्धालुओं को मोह लिया। कथा में बताया गया कि भगवान शिव की जटाएं जिम्मेदारियों का प्रतीक हैं। भस्म यह दर्शाती है कि शरीर नश्वर है। जटा में गंगा शुद्धता का संकेत देती है। सिर पर चंद्रमा शीतलता का प्रतीक है। शिव का त्रिशूल काम, क्रोध और लोभ जैसे दोषों का नाश करता है, जबकि नंदी धर्म का प्रतीक बनकर शिव के साथ चलता है।कथा के समापन के बाद श्रद्धालुओं को खीर का भोग अर्पित किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।