विद्युत आपूर्ति में कटौती से लोगों का हाल बेहाल
Gangapar News - करमा, हिन्दुस्तान संवाद। करमा सहित आसपास के क्षेत्रों में पिछले कई दिनों से विद्युत आपूर्ति

करमा सहित आसपास के क्षेत्रों में पिछले कई दिनों से विद्युत आपूर्ति बाधित रहने के कारण लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र के करमा, बरौली, दानपुर, राजापुर, चिल्ली चकिया, उभारी सहित दर्जनों गांवों में विद्युत उपकेंद्र गौहनिया से विद्युत आपूर्ति की जाती है। पिछले कुछ दिनों से विद्युत उपकेंद्र गौहनिया की 33 केवी लाइन नारीबारी प्रथम के जर्जर तार व पोल की मरम्मत का काम चल रहा है जिससे लोगों को बिजली नहीं मिल पा रही है। बुधवार को कार्यालय उपखंड अधिकारी विद्युत वितरण उपखंड रीवारोड से प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई जिसके अनुसार 22, 24 व 26 मई को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
भयंकर गर्मी में आये दिन बिजली न मिलने से लोगों में काफी आक्रोश है। करमा के अनुराग जायसवाल, नितिन केसरी, धर्मेंद्र साहू, केशव गोस्वामी, मोहम्मद अजीम, दिलीप कुमार आदि ने बताया कि जर्जर तार व पोल मरम्मत का कार्य महीने भर से चल रहा है। सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक काम चलता है उसके बाद कहीं फाल्ट हो जाता है तो कहीं अन्य समस्याएं आ जाती हैं जिससे लोग परेशान हो चुके हैं। लोगों ने संबंधित अधिकारियों से मांग की है कि क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था ठीक की जाय जिससे लोगों को गर्मी से राहत के साथ पीने का पानी व किसानों को सिंचाई के लिए पानी मिल सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।