बारिश और ओलावृष्टि से हुए नुकसान का विधायक ने किया जायजा
खटीमा में बुधवार को हुई तेज बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसलों, छप्परों और वाहनों को भारी नुकसान हुआ। विधायक कापड़ी ने प्रभावित ग्रामों का दौरा किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। ग्रामीणों...
खटीमा । बुधवार को हुई तेज बारिश और ओलावृष्टि से हुए नुकसान को लेकर विधायक एवं नेता उप सदन प्रतिपक्ष ने विभिन्न ग्रामों का दौरा किया।विधानसभा के मेलाघाट, बगुलिया, बाईस पुल आदि क्षेत्रों में हुई ओलावृष्टि से किसानों की फसलों, लोगो की छप्परों, एवं घर के बाहर खड़े वाहनों, पॉल्ट्री फार्म आदि में भारी नुकसान हुआ है। कापड़ी ने मौके पर पहुँचकर स्थिति का निरीक्षण किया एवं सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि 100 ग्राम से 150 तक का ओला इन क्षेत्रों में गिरा है।उनकी सब्जियों की फसल,मक्का को भारी नुकसान हुआ है।
सरकार और प्रशाशन उनके क्षेत्रों में सर्वे कर पीड़ितों को उचित मुआवजा दे।इस दौरान नरेंद्र आर्य,नासिर खान,पंकज टम्टा सहित कई लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।