PDDU Nagar Faces Issues Due to Silt Left on Roads After Drain Cleaning सड़कों पर फैली सिल्ट से उठ रही दुर्गंध, लग रहा जाम, Chandauli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsPDDU Nagar Faces Issues Due to Silt Left on Roads After Drain Cleaning

सड़कों पर फैली सिल्ट से उठ रही दुर्गंध, लग रहा जाम

Chandauli News - पीडीडीयू नगर में बारिश से पहले नालों की सफाई तो कराई गई है, लेकिन सिल्ट सड़कों और गलियों में छोड़ दी गई है। इससे दुर्गंध और गंदगी फैल रही है, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। नगर पालिका ने सफाई के...

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीThu, 22 May 2025 01:20 PM
share Share
Follow Us on
सड़कों पर फैली सिल्ट से उठ रही दुर्गंध, लग रहा जाम

पीडीडीयू नगर। नगर पालिका अंतर्गत विभिन्न वार्डों में बारिश से पहले नालों और नालियों की सफाई तो शुरू करा दी गई है लेकिन सिल्ट सड़कों और गलियों में किनारे छोड़ दी जा रही है, जिससे उठ रही दुर्गंध और गंदगी से लोगों का जीना महाल हो रहा है। सिल्ट सड़क पर होने से जाम लग रहा है और वाहनों के पहियों से मलबा सड़कों पर फैल रहा है। इससे उड़ती धूल से लोग परेशान हो रहे हैं। पीडीडीयू नगर पालिका अंतर्गत 25 वार्ड हैं। इन वार्डों में तकरीबन ढाई लाख से अधिक की आबादी निवास करती है। यहां अभी सीवेज सिस्टम नहीं होने के कारण खुले नालों और नालियों में घरों का पानी बहता है।

ऐसे में बारिश में दिक्कत न हो इसके लिए नगर पालिका प्रशासन की ओर से नगरीय इलाके के छोटे बड़े नाले नालियों की सफाई शुरू कराई गई है। इससे शहरियों को बारिश में राहत मिलेगी और सड़कों पर पानी नहीं भरेगा। मगर सिल्ट को निकालकर सड़कों किनारे और गलियों में छोड़ दिया ज रहा है। जिससे दुर्गंध उठ रही है और कीचड़ सड़कों एवं गलियों में फैल रहा है। जिससे आसपास रहने वालों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। वहीं आवागमन में भी दिक्क्त हो रही है। नागिरकों ने नाला सफाई के बाद बाहर निकाली गई सिल्ट को जल्द उठाकर सफाई कराने की मांग की है। नगर पालिका प्रशासन का कहना है कि नालों की सफाई कर सिल्ट को सूखने के लिए एक से दो दिन तक छोड़ा जा रहा है। इसके बाद उसे हटाया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।