सिर्फ PoK पर होगी बात,भारत को कोई झुका नहीं सकता;PM मोदी का शहबाज और ट्रंप को मैसेज
राजस्थान के बीकानेर में भारी संख्या में पधारे लोगों के बीच पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान के साथ न ट्रे़ड होगा न और न ही टॉक। अगर बात होगी तो सिर्फ पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर यानी पीओके की। उन्होंने पाकिस्तान से सीधे शब्दों में कहा कि उसे पाई-पाई के लिए मोहताज होना पड़ेगा।

ऑपरेशन सिंदर के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान के बीकानेर पहुंचे। प्रदेशवासियों को कई करोड़ की सौगातें देने के बाद पीएम मोदी ने पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान और महाशक्ति अमेरिका को सख्त संदेश दिया। पीएम मोदी ने मंच से दो टूक शब्दों में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बता दिया कि अब बात सिर्फ पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर पर ही होगी। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि भारत को अब कोई झुका नहीं सकता।
राजस्थान के बीकानेर में भारी संख्या में पधारे लोगों के बीच पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान के साथ न ट्रे़ड होगा न और न ही टॉक। अगर बात होगी तो सिर्फ पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर यानी पीओके की। उन्होंने पाकिस्तान से सीधे शब्दों में कहा कि अगर पड़ोसी मुल्क अपने आतंक की फैक्ट्री का एक्सपोर्ट जारी रखेगा तो उसे पाई-पाई के लिए मोहताज होना पड़ेगा।
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि पाकिस्तान को भारत के हक का पानी नहीं मिलेगा। भारतीयों के खून से खेलना उसे महंगा पड़ेगा। इसके बाद मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बिना नाम लिए कहा कि दुनिया की कोई ताकत हमें इस संकल्प से डिगा नहीं सकती। मोदी ने कहा कि विकसित भारत के निर्माण के लिए सुरक्षा और समृद्धि दोनों जरूरी है। इसके लिए भारत का कोना-कोना मजबूत होना जरूरी है। मोदी ने क्लियर किया कि अब आतंकियों और उनके आकाओं में फर्क नहीं करेंगे। दोनों को एक मानेंगे। मोदी का निशाना पाक सरकार और उसकी आर्मी पर था।
ज्ञात हो कि 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर की मदद से भारत की तीनों सेनाओं ने पड़ोसी मुल्क के 9 आतंकी ठिकानों को तबाह करने के साथ लगभग 11 एयरबेस भी तबाह कर डाले। बदले की इस जंग में भारत लीड ले चुका था कि तभी अमेरिकी दखल के चलते दोनों देशों के बीच सीजफायर हो गया। हालांकि भारतक ने दोनों के बीच युद्ध रुकवाने के लिए अमेरिका का नाम नहीं लिया। मोदी ने कहा कि पाकिस्तान के डीजीएमओ ने गिड़िगड़ाकर जंग रोकने को कहा था। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस दौरान कई बार अपना बयान बदला जिसमें उन्होंने कश्मीर का भी मुद्दा उठाया था।