Tonakpur Fraud Two Accuse Friend of Cheating Rs 30 Lakhs दोस्त ने की दो लोगों से 30 लाख रुपये की ठगी, Champawat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsChampawat NewsTonakpur Fraud Two Accuse Friend of Cheating Rs 30 Lakhs

दोस्त ने की दो लोगों से 30 लाख रुपये की ठगी

टनकपुर के दो लोगों ने अपने दोस्त पर 30 लाख रुपये की ठगी का आरोप लगाया है। पीड़ित अमित कुमार सिंह ने पुलिस को बताया कि गोरखपुर के एक व्यक्ति ने झांसे में डालकर 17 लाख रुपये उनसे ले लिए। आरोपी रुपये...

Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतThu, 22 May 2025 01:21 PM
share Share
Follow Us on
दोस्त ने की दो लोगों से 30 लाख रुपये की ठगी

टनकपुर। टनकपुर के दो लोगों ने दोस्त पर 30 लाख रुपये की ठगी करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में एक पीड़ित ने पुलिस से मौखिक शिकायत की है। टनकपुर निवासी अमित कुमार सिंह ने बताया कि वे 2022 में नोएडा में कार्य करने के दौरान उनकी मुलाकात गोरखपुर के एक शख्स से हुई। अमित के मुताबिक काम छोड़ने के बाद भी शख्स लगातार उनके संपर्क में था। बताया कि गोरखपुर निवासी शख्स ने झांसा देकर 12 लाख रुपये ऑनलाइन और पांच लाख रुपये बैंक खाते में ट्रांसफर करवाए। अमित ने आरोप लगाया कि रुपये लौटाने का तकादा करने पर आरोपी धमका रहा है।

अमित ने बताया कि आरोपी ने टनकपुर में उनके एक और मित्र से भी कुल 13 लाख रुपये लिए हैं। कोतवाल चेतन सिंह रावत ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की है। उन्होंने बताया कि तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।