दोस्त ने की दो लोगों से 30 लाख रुपये की ठगी
टनकपुर के दो लोगों ने अपने दोस्त पर 30 लाख रुपये की ठगी का आरोप लगाया है। पीड़ित अमित कुमार सिंह ने पुलिस को बताया कि गोरखपुर के एक व्यक्ति ने झांसे में डालकर 17 लाख रुपये उनसे ले लिए। आरोपी रुपये...

टनकपुर। टनकपुर के दो लोगों ने दोस्त पर 30 लाख रुपये की ठगी करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में एक पीड़ित ने पुलिस से मौखिक शिकायत की है। टनकपुर निवासी अमित कुमार सिंह ने बताया कि वे 2022 में नोएडा में कार्य करने के दौरान उनकी मुलाकात गोरखपुर के एक शख्स से हुई। अमित के मुताबिक काम छोड़ने के बाद भी शख्स लगातार उनके संपर्क में था। बताया कि गोरखपुर निवासी शख्स ने झांसा देकर 12 लाख रुपये ऑनलाइन और पांच लाख रुपये बैंक खाते में ट्रांसफर करवाए। अमित ने आरोप लगाया कि रुपये लौटाने का तकादा करने पर आरोपी धमका रहा है।
अमित ने बताया कि आरोपी ने टनकपुर में उनके एक और मित्र से भी कुल 13 लाख रुपये लिए हैं। कोतवाल चेतन सिंह रावत ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की है। उन्होंने बताया कि तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।