Dehradun Traffic Police Takes Action on Complaints Vehicles Challaned in No Parking Area दर्जाधारी ने पुलिस बुलाकर कॉलोनी कटावाए गाड़ियों के चालान, Dehradun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsDehradun Traffic Police Takes Action on Complaints Vehicles Challaned in No Parking Area

दर्जाधारी ने पुलिस बुलाकर कॉलोनी कटावाए गाड़ियों के चालान

देहरादून में वरिष्ठ संवाददाता के अनुसार, राज्य सरकार के दर्जाधारी की लिखित शिकायत पर सीपीयू ने मोथरोवाल की कॉलोनी में कई वाहनों के चालान किए। शिकायत के बाद सीपीयू ने कार्रवाई की और लोगों को दोबारा...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनThu, 22 May 2025 08:56 PM
share Share
Follow Us on
दर्जाधारी ने पुलिस बुलाकर कॉलोनी कटावाए गाड़ियों के चालान

देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। राज्य सरकार के दर्जाधारी की लिखित शिकायत पर सीपीयू ने गुरुवार को मोथरोवाल की कॉलोनी की एक गली में पहुंचकर कई वाहनों के चालान किए। इस दौरान लोगों को दोबारा वाहन न लगाने की हिदायत दी गई। दर्जाधारी की शिकायत पर सीपीयू का मुख्य सड़कों छोड़कर गली में पहुंचकर कार्रवाई करना चर्चा का विषय बना रहा है। पादप बोर्ड के उपाध्यक्ष प्रताप पंवार का कार्यालय मोथरोवाला इलाके के रेणुका विहार में है। उन्होंने ट्रैफिक पुलिस को लिखित शिकायत दी कि उनके कार्यालय की गली में कई वाहन खड़े रहते हैं। इससे उनके कार्यालय में आने वाले लोगों को परेशानी होती है।

शिकायत के साथ ही उन्होंने पुलिस के आला अफसरों को फोन किया। इसके बाद सिटी पेट्रोल यूनिट की टीम गुरुवार शाम दर्जा मंत्री प्रताप पंवार के कार्यालय की गली में पहुंची। यहां सीपीयू टीम ने करीब छह कारों के नो पार्किंग में लगाने पर चालान किए। इसके बाद टीम वापस लौटी। एसपी ट्रैफिक लोकजीत सिंह ने बताया कि एक लिखित शिकायत पर यह कार्रवाई हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।