कावासाकी की इस धांसू बाइक पर ₹40,000 की बंपर छूट! पहले कभी नहीं आया ऐसा ऑफर, फटाक से लपक लें मौका
मई 2025 में कावासाकी निंजा ZX-4R (Kawasaki Ninja ZX-4R) पर कंपनी बंपर छूट दे रही है। इस बाइक पर कंपनी 40,000 की भारी छूट दे रही है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

अगर आप एक स्पोर्ट्स बाइक के शौकीन हैं और कावासाकी निंजान ZX-4R (Kawasaki Ninja ZX-4R) को खरीदने का सोच रहे थे, तो ये खबर आपके लिए किसी तोहफे से कम नहीं है। कावासाकी (Kawasaki) ने निंजा ZX-4R (Ninja ZX-4R-2025 मॉडल) पर 40,000 तक की छूट का ऐलान किया है, जो कि सीधे बाइक की एक्स-शोरूम कीमत पर लागू होगी। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।
ऑफर की वैधता
यह ऑफर मई 2025 के अंत तक या फिर स्टॉक खत्म होने तक मान्य है। यानी देरी की तो डील हाथ से निकल सकती है।
अब कितनी पड़ेगी ZX-4R की कीमत?
मॉडल | पहले की कीमत | छूट के बाद नई कीमत (एक्स-शोरूम) |
---|---|---|
कावासाकी निंजा ZX-4R | ₹8.79 लाख | ₹8.39 लाख |
साथ ही कम कीमत के कारण RC (रजिस्ट्रेशन) और बीमा (Insurance) पर भी कुछ हजार की अतिरिक्त बचत मिलेगी।
क्या है इस बाइक की खासियत?
इस बाइक में 399cc, इनलाइन-4 सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 14,500rpm पर 75.9bhp की पावर और 13,000rpm पर 39Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स देखने को मिलता है।
फ्रेम व सस्पेंशन:
इसमें स्टील ट्रेलिस फ्रेम मिलता है। इस बाइक में फ्रंट USD फोर्क्स सस्पेंशन और रियर मोनोशॉक सस्पेंशन मिलता है।
फीचर्स क्या हैं?
इस बाइक में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें ऑल-LED लाइट्स, TFT डिस्प्ले (स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ), ट्रैक्शन कंट्रोल, 17-इंच के अलॉय व्हील्स और डुअल डिस्क ब्रेक्स मिलती हैं।
बचत का स्मार्ट इस्तेमाल कैसे करें?
आप इस 40,000 की बचत को अच्छा राइडिंग गियर, ब्रांडेड हेलमेट, या सुरक्षा किट्स में लगा सकते हैं। इससे आपकी बाइकिंग एक्सपीरियंस सुरक्षित और स्टाइलिश दोनों बन जाएगा।
भारत में अकेली अपनी तरह की बाइक
कावासाकी निंजा ZX-4R (Kawasaki Ninja ZX-4R) भारत में एकमात्र 400cc इनलाइन-4 इंजन वाली बाइक है, जिसका कोई सीधा मुकाबला नहीं है। अगर आप एक यूनिक, फास्ट और प्रीमियम स्पोर्ट्स बाइक की तलाश में हैं, तो ये मौका हाथ से न जाने दें।
इस गर्मी कावासाकी ZX-4R (Kawasaki ZX-4R) पर मिल रही छूट बाइक लवर्स के लिए किसी ठंडी हवा के झोंके से कम नहीं है। इसमें पावर, स्टाइल और ब्रांड वैल्यू तीनों का परफेक्ट कॉम्बिनेशन अब और किफायती हो गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।