2025 Tata Altroz facelift launched at Rs 6.89 lakh, check details टाटा ने किया धमाका! सिर्फ ₹6.89 लाख में लॉन्च किया इस लोहा कार का फेसलिफ्ट मॉडल, कई होश उड़ाने वाले फीचर से किया लैस, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़2025 Tata Altroz facelift launched at Rs 6.89 lakh, check details

टाटा ने किया धमाका! सिर्फ ₹6.89 लाख में लॉन्च किया इस लोहा कार का फेसलिफ्ट मॉडल, कई होश उड़ाने वाले फीचर से किया लैस

नई टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट (Tata Altroz Facelift) भारत में लॉन्च हो गई है। इसकी कीमत 6.89 लाख से शुरू होती है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 22 May 2025 01:47 PM
share Share
Follow Us on
टाटा ने किया धमाका! सिर्फ ₹6.89 लाख में लॉन्च किया इस लोहा कार का फेसलिफ्ट मॉडल, कई होश उड़ाने वाले फीचर से किया लैस
सिर्फ आपके लिए विशेष ऑफ़र

टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपनी प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज (Altroz) का फेसलिफ्ट वर्जन भारत में लॉन्च कर दिया है। इसके कीमत की शुरुआत 6.89 लाख (एक्स-शोरूम) से होती है। ये कार अब पहले से ज्यादा स्टाइलिश, सेफ और फीचर-पैक हो गई है, जिससे ये मारुति बलेनो (Maruti Baleno), टोयोटा ग्लैंजा (Toyota Glanza) और हुंडई i20 (Hyundai i20) को सीधी टक्कर देती है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

ये भी पढ़ें:कीमत कटौती ने इस कार को बनाया अब तक की सबसे स्मार्ट ऑटोमैटिक हैचबैक

अल्ट्रोज फेसलिफ्ट (Altroz Facelift) के मुख्य आकर्षण

अल्ट्रोज फेसलिफ्ट (Altroz Facelift) का मुख्य आकर्षण इसका एक्सटीरियर है। इसमें नया फ्रंट और रियर बंपर मिलता है। इसके साथ ही इसमें नई ग्रिल, एलईडी हेडलैंप एंड टेललैंप, टेलगेट पर एलईडी लाइट बार, फ्लश-फिटिंग डोर हैंडल और ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।

5 नए कलर ऑप्शन

टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट (Tata Altroz Facelift) में 5 नए कलर ऑप्शन मिलते हैं। इसमें ड्यून ग्लो, एंबर ग्लो, रॉयल ब्लू, प्योर ग्रे, प्रिस्टीन व्हाइट कलर ऑप्शन दिए गए हैं।

इंटीरियर और फीचर्स

इसमें 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलेस चार्जर, 360-डिग्री कैमरा, 6 एयरबैग्स, क्रूज कंट्रोल, iRA कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और एम्बिएंट लाइटिंग मिलती है।

इंजन और गियरबॉक्स विकल्प

इंजनप्रकारगियरबॉक्स विकल्प
1.2L पेट्रोलनैचुरली एस्पिरेटेड5-स्पीड MT / AMT / 6-स्पीड DCT
1.2L पेट्रोल + CNGडुअल फ्यूल5-स्पीड MT
1.5L डीजलटर्बोचार्ज्ड5-स्पीड MT

टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट की वैरिएंट वाइज कीमतें

वैरिएंट वाइज कीमतें (एक्स-शोरूम)

वैरिएंटफ्यूल टाइपट्रांसमिशनकीमत
स्मार्टपेट्रोलMT₹6.89 लाख
प्योरपेट्रोलMT₹7.69 लाख
क्रिएटिवपेट्रोलMT₹8.69 लाख
अकांप्लिश्डपेट्रोलMT₹9.99 लाख
स्मार्ट CNGपेट्रोल+CNGMT₹7.89 लाख
प्योर CNGपेट्रोल+CNGMT₹8.79 लाख
क्रिएटिव CNGपेट्रोल+CNGMT₹9.79 लाख
अकांप्लिश्ड CNGपेट्रोल+CNGMT₹11.09 लाख
प्योर डीजलडीजलMT₹8.99 लाख
अकांप्लिश्ड S डीजलडीजलMT₹11.29 लाख

बुकिंग और लॉन्च डिटेल्स

टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट की बुकिंग 2 जून 2025 से शुरू होगी। वहीं, इसकी डिलीवरी जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें:मार्केट में जल्द दस्तक देने जा रही मारुति ई विटारा, अगले महीने हो सकती है लॉन्च

टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट (Tata Altroz Facelift) सिर्फ एक कॉस्मेटिक अपडेट नहीं है, बल्कि यह अब ज्यादा टेक्नोलॉजी से लैस, सेफ और प्रीमियम बन चुकी है। अगर आप एक स्मार्ट और स्टाइलिश हैचबैक की तलाश में हैं, तो अल्ट्रोज फेसलिफ्ट (Altroz facelift) एक मजबूत विकल्प बनकर उभरी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।