KTM RC 200 Launched in New Colour अब पहले से ज्यादा खूबसूरत हो गई KTM RC 200 मोटरसाइकिल, कंपनी ने नए कलर में लॉन्च किया, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़KTM RC 200 Launched in New Colour

अब पहले से ज्यादा खूबसूरत हो गई KTM RC 200 मोटरसाइकिल, कंपनी ने नए कलर में लॉन्च किया

नए कलर के वैरिएंट को मेटैलिक ग्रे है। यह फेयरिंग और टेल सेक्शन पर ऑरेंज कलर के डैश के साथ ग्रे के दो शेड्स का एक बोल्ड कॉम्बिनेशन है। इसे फेयरिंग पर चलने वाले बड़े 'KTM' लेटरिंग के साथ-साथ 'RC' और 'रेडी टू रेस' बैज द्वारा दिखाया गया है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानThu, 22 May 2025 03:05 PM
share Share
Follow Us on
अब पहले से ज्यादा खूबसूरत हो गई KTM RC 200 मोटरसाइकिल, कंपनी ने नए कलर में लॉन्च किया
सिर्फ आपके लिए विशेष ऑफ़र

KTM मोटरसाइकिल ने हाल ही में RC 200 की कीमत में लगभग 11,000 रुपए का इजाफा किया था। साथ ही, कंपनी ने इस मोटरसाइकिल को OBD-2B उत्सर्जन नॉर्म्स के हिसाब से अपडेट किया है। हालांकि, यह केवल एमिशन-सेंट्रिक इंजन अपडेट के लिए एक बड़ी बढ़ोतरी की तरह लग रहा था, लेकिन कंपनी ने अब बाइक के लिए एक नया कलर ऑप्शन पेश किया है। इस तरह कंपनी इस मोटरसाइकिल को नया लुक देना चाहती है।

नए कलर के वैरिएंट को मेटैलिक ग्रे है। यह फेयरिंग और टेल सेक्शन पर ऑरेंज कलर के डैश के साथ ग्रे के दो शेड्स का एक बोल्ड कॉम्बिनेशन है। इसे फेयरिंग पर चलने वाले बड़े 'KTM' लेटरिंग के साथ-साथ 'RC' और 'रेडी टू रेस' बैज द्वारा दिखाया गया है। इस ट्रिम के अलॉय व्हील्स को ब्लैक में फिनिश किया गया है, जबकि ब्लू कलर ऑप्शन में वाइब्रेंट ऑरेंज व्हील्स हैं। वहीं, ब्लैक कलर ऑप्शन तीनों ट्रिम्स में सबसे कम अट्रेक्टिव है और इसमें ऑल-ब्लैक थीम है।

ये भी पढ़ें:राइडर ने 1 साल में 65000Km चला डाली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, बचा लिए ₹2.46 लाख

RC 200 में मैकेनिकली कोई बदलाव नहीं किया गया है। बाइक को पावर देने वाला एक 199.5cc, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन है जो 24.6bhp का पावर और 19.2Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसका वजन सिर्फ 160 किलोग्राम (कर्ब) है और ईंधन टैंक की कैपिसटी 13.7 लीटर है।

ये भी पढ़ें:2 लोगों वाली छुटकू इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज पर 177Km की रेंज

यह एक स्टील ट्रेलिस फ्रेम द्वारा डेडिकेटेड है जिसे एक गैर-समायोज्य WP एपेक्स सस्पेंशन सेटअप द्वारा निलंबित किया गया है। ब्रेकिंग को दोहरे चैनल ABS के साथ 320-230 मिमी डिस्क ब्रेक कॉम्बिनेशन द्वारा कंट्रोल किया जाता है। KTM ने RC 200 की एक्स-शोरूम कीमत 2.32 लाख रुपए है। यह यामाहा R15 से मुकाबला करती है, जिसकी कीमत 1.84 लाख रुपए से शुरू होती है। ये 2.12 लाख रुपए तक जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।