प्रशासन ने ओबरा बाजार में हटाया अतिक्रमण, पेज 3 लीड
जाम की समस्या से निपटने के लिए उठाया गया कदम, दुकानदारों को दी गई चेतावनी ल ल ल ल ल ल ल ल ल ल ल ल ल ल ल ल ल ल ल

ओबरा प्रखंड मुख्यालय में प्रशासन ने जाम की समस्या से निपटने को लेकर बुधवार की शाम मुख्य बाजार से लेकर बेल रोड तक अतिक्रमण हटाया है। सीओ हरिहरनाथ पाठक एवं थानाध्यक्ष नीतीश कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। सड़क पर लगे ठेला एवं सब्जी दुकानों को हटाया गया वहीं नो पार्किंग में लगे दो पहिया एवं चार पहिया वाहन पर आनलाईन फाइन लगाया गया। हिदायत दी गई है कि सभी लोग सड़क के किनारे वाहनों को खड़ा नहीं करें। ठेला एवं सब्जी विक्रेताओं के लिए जगह चिह्नित है। उसी हिसाब से दुकान लगाए नहीं तो उन पर भी कार्रवाई होगी।
विदित हो कि ओबरा में जाम की समस्या गंभीर होती जा रही थी। कई घंटे लोग सड़क जाम में फंसे रहते थे। सीओ एवं थानाध्यक्ष के द्वारा संयुक्त कार्रवाई की गई है। सीओ हरिहरनाथ पाठक ने बताया कि बाजार में ट्रैफिक नियम को बहाल करने एवं यातायात में सुधार के लिए बाजार से अतिक्रमण हटाया गया है। सभी व्यवसायियों को हिदायत दी गई है कि सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक किसी तरह का लोडिंग एवं अनलोडिंग का काम सड़क किनारे नहीं करें। इसे रोकने के लिए थाना स्तर से एक टीम गठित की गई है जो कार्रवाई करेगी। यह अभियान सप्ताह में दो दिन चलाया जाएगा। थानाध्यक्ष ने बताया कि ओबरा सब्जी बाजार से लेकर बेल मोड़ तक पुलिस की तैनाती की गई है। सड़क किनारे लगने वाले वाहनों को हटाया जाएगा। नो पार्किंग में गाड़ियों को लगाने पर फाइन भी वसूला जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।