Torch 2024 Sports Competition Kicks Off in Madhuban मधुबन के संकुलों में शुरू हुई मशाल 2024 खेलकूद प्रतियोगिता, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsTorch 2024 Sports Competition Kicks Off in Madhuban

मधुबन के संकुलों में शुरू हुई मशाल 2024 खेलकूद प्रतियोगिता

मधुबन,निज संवाददाता।मधुबन के सभी 13 संकुलों में गुरूवार से मशाल 2024 के तहत खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन शुरू

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीFri, 23 May 2025 01:07 AM
share Share
Follow Us on
मधुबन के संकुलों में शुरू हुई मशाल 2024 खेलकूद प्रतियोगिता

मधुबन,निज संवाददाता। मधुबन के सभी 13 संकुलों में गुरूवार से मशाल 2024 के तहत खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन शुरू किया। यह कार्यक्रम आगामी 24 मई तक चलेगा। मधुबन यंकुल में कार्यक्रम का उद्घाटन मुखिया अशोक कुमार सिंह,रूपनी के यूएचएस गुरमिया संकुल में सरपंच मुमताज बेगम,पंसस प्रमिला देवी,तालीमपुर यूएमवी बांकी टीकम में भूमिदाता सुरेन्द्र सिंह,दुलमा संकुल में मुखिया पति धनंजय यादव ने किया। मधुबन संकुल में आयोजित 100 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में मध्य वद्यिालय बालक से छात्र सागर कुमार व केजीबीवी से छात्रा शिवानी कुमारी,मध्य वद्यिालय कन्या से छात्रा रेशमा खातून,रूपनी संकूल से 60 मीटर की दौड़ में बालक वर्ग से संतोष कुमार,100 मीटर की दौड़ में वष्णिु कुमार,600 मीटर की दौड़ में राहुल कुमार,800 मीटर की दौड़ में अंकित कुमार,बालिका वर्ग में क्रमश:सलोनी कुमारी,ममता कुमारी,पाची कुमारी व अमीना खातून,तालीमपुर संकुल से साइकिल रेस में बालक वर्ग से निरज कुमार,पंकज कुमार व शंकर कुमार,बालिका वर्ग से प्रीति कुमारी,कोमल कुमारी व नेहा कुमारी,दुलमा संकुल से 60 मीटर की दौड़ में चीटू कुमार,रहमत आलम,निखिल कुमार,बालिका वर्ग से अमृता कुमारी,अनु कुमारी,वर्षा कुमारी,लंबी कूद में प्रितम कुमार,प्रिंस कुमार,अमन कुमार,बालिका वर्ग से गुड़िया कुमारी,पल्लवी कुमार व काजल कुमारी का चयन किया गया।

मौके पर एचएम सीमा कुमार,दिलीप कुमार सिंह,गौरी शंकर गुप्ता,हरेन्द्र भगत,संजीव कुमार,रामप्रवेश कुमार,डॉ.राकेश कुमार सिंह,आशीष कुमार बिहारी,राज किशोर सिंह आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।