लोक शिकायत के सुनवाई को आए 11 में से 7 का निष्पादन
जहानाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि।उन्होने सुनवाई के बाद सात मामलों को मौके पर निष्पादन कर दिया जबकि चार मामलों में विस्तृत रिपोर्ट तलब करते हुए उसकी सुनवाई के लिए अगली तिथि का निर्धारण कर दिया।

जहानाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। लोक शिकायत निवारण अधिनियम से संबंधित मामलों का गुरुवार को डीएम अलंकृता पांडे के न्यायालय में विभिन्न प्रकार के अपीलीय मामलों की सुनवाई करते हुए कई मामलों का समाधान किया गया। उनके समक्ष सुनवाई को कुल ग्यारह मामले प्रस्तुत किए गए। उन्होने सुनवाई के बाद सात मामलों को मौके पर निष्पादन कर दिया जबकि चार मामलों में विस्तृत रिपोर्ट तलब करते हुए उसकी सुनवाई के लिए अगली तिथि का निर्धारण कर दिया। डीएम ने बताया कि लोक शिकायतों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निष्पादन जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने सभी संबंधित प्राधिकारों को निर्देशित किया कि लंबित मामलों के निष्पादन में अनावश्यक विलंब नहीं हो, इसके लिए विभागीय समन्वय एवं त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
सुनवाई के दौरान सात मामलों का समाधान कर दिया गया जबकि शेष 04 मामलों में संबंधित प्राधिकारों को विस्तृत जांचोपरांत अगली तिथि तक स्पष्ट प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है। सुनवाई के दौरान सभी संबंधित लोक प्राधिकार एवं पक्षों की उपस्थिति रही। फोटो- 22 मई जेहाना- 18 कैप्शन- शहर स्थित कलेक्ट्रेट में लोक शिकायत के तहत आए आवेदनों का निष्पादन करती डीएम अलंकृता पांडे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।