Legal Action Against Former Police Officer and Others for Coercion in Land Dispute सुलतानपुर-वल्लीपुर चौकी प्रभारी मामले में रिपोर्ट दाखिल, Sultanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsLegal Action Against Former Police Officer and Others for Coercion in Land Dispute

सुलतानपुर-वल्लीपुर चौकी प्रभारी मामले में रिपोर्ट दाखिल

Sultanpur News - सुलतानपुर में पूर्व पुलिस चौकी प्रभारी अनिल सक्सेना और अन्य पर कोर्ट में मुकदमा दर्ज कराने की अर्जी दी गई है। नरसिंह नारायण ने आरोप लगाया है कि चौकी प्रभारी ने उन्हें धमकाकर सुलहनामा पर हस्ताक्षर कराए...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरFri, 23 May 2025 01:46 AM
share Share
Follow Us on
सुलतानपुर-वल्लीपुर चौकी प्रभारी मामले में रिपोर्ट दाखिल

सुलतानपुर, संवाददाता। वल्लीपुर के पूर्व पुलिस चौकी प्रभारी अनिल सक्सेना, सिपाही सर्फुद्दीन, दो अज्ञात सिपाहियों और एक महिला पर सीजेएम कोर्ट में मुकदमा दर्ज कराने की अर्जी पर थानाध्यक्ष बल्दीराय ने मंगलवार को कोर्ट में रिपोर्ट दाखिल की। बल्दीराय थाने के केवटली निवासी नरसिंह नारायण का आरोप है कि बीते पांच मई को चौकी प्रभारी ने उसे बुलाकर धमकी दी और जबरदस्ती सुलहनामा पर हस्ताक्षर करा लिया। इसमें पूरे शिवदयाल निवासी सुजाता पांडेय पत्नी नन्द कुमार की ओर से विवादित भूखंड पर निर्माण कार्य कराए जाने को लेकर कोई आपत्ति न होने की बात भी लिखवा ली। उन्होंने पुलिस की उपस्थिति में शटर भी लगवाने का भी आरोप लगाया है।

न्यायालय ने मामले की सुनवाई एक जून को नियत की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।