ट्रांसफार्मर पर चढ़ा युवक झुलसा, हालत गम्भीर
Mau News - मुहम्मदाबाद गोहना के वलीदपुर मोहल्ला में एक युवक ने अज्ञात कारणों से बिजली प्रवाहित ट्रांसफार्मर को पकड़ लिया, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। लोगों ने उसे सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से उसे जिला...

मुहम्मदाबाद गोहना। कोतवाली क्षेत्र के नगर पंचायत वलीदपुर मोहल्ला काजी टोला में गुरुवार की सुबह अज्ञात कारणों से एक युवक बिजली प्रवाहित हो रहे ट्रांसफार्मर को पकड़ लिया। इस घटना वह गम्भीर रुप से झुलस गया। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से डाक्टर ने गम्भीर हालत देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। नगर पंचायत वलीदपुर मोहल्ला काजी टोला निवासी 25 वर्षीय मोहम्मद ताबिश गुरुवार की सुबह घर से निकला और मोहल्ले में ही चबूतरे पर रखे ट्रांसफार्मर पर चढ़कर ट्रांसफार्मर में प्रवाहित हो रही 11हजार वोल्ट की लाइट को पकड़ लिया। जिससे वह करंट की चपेट में आकर गम्भीर रुप से झुलस गया।
मौके पर मौजूद लोगों ने वलीदपुर विद्युत उपकेंद्र पर सूचना दी। इसके बाद बिजली विभाग के कर्मियों ने बिजली काटा। तब जाकर मौके पर जुटे लोगों ने युवक को ट्रांसफार्मर से अलग किया और उसे लेकर सीएचसी में भर्ती कराया। जहां हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। मोहल्लेवासियों का कहना है कि युवक तीन-चार दिनों से अपना मानसिक संतुलन खोया हुआ था। इसके वजह से वह ट्रांसफार्मर में प्रवाहित करंट को पकड़ लिया होगा। उधर इस घटना को लेकर परिजन स्तब्ध हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।