Tragic Accident on Kanpur-Agra Highway Two Postal Workers Killed इटावा में विदेशियों की कार से दो ग्रामीण डाक सेवकों की मौत, Etawah-auraiya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsTragic Accident on Kanpur-Agra Highway Two Postal Workers Killed

इटावा में विदेशियों की कार से दो ग्रामीण डाक सेवकों की मौत

Etawah-auraiya News - कानपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर बिजौली के पास एक तेज रफ्तार कार ने दो ग्रामीण डाक सेवकों को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई। कार पलट गई और उसमें सवार तीन विदेशी घायल हुए। पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाFri, 23 May 2025 01:47 AM
share Share
Follow Us on
इटावा में विदेशियों की कार से दो ग्रामीण डाक सेवकों की मौत

कानपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर बिजौली के पास गुरुवार दोपहर एक कार ने सड़क किनारे खड़े दो डाक विभाग के दो ग्रामीण डाक सेवक व उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। जिससे दोनों की मौत हो गई, जबकि तीसरा साथी बाल-बाल बच गया। कार में विदेशी सवार थे। स्कूटी में टक्कर मारती हुई कार करीब पचास मीटर घिसटती हुई सड़क किनारे खेत में जा पलटी। कार पलटने से घायल हुए तीन रसियन यात्रियों को पुलिस और राहगीरों ने बाहर निकालकर एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया। सिविल लाइन इंजीनियरिंग कालेज कैंपस में रहने वाले 24 वर्षीय अतुल शाक्य पुत्र मनमोहन शाक्य, औरैया थाना सहार उम्मेदपुर की 24 वर्षीय संगम गौतम पुत्री वेदप्रकाश व जसवंतनगर के नगला भगवंत के रहने वाले प्रशांत पुत्र रामपाल गुरुवार को भरथना पोस्ट ऑफिस मीटिंग में गए थे।

दोपहर करीब ढाई बकेवर होकर स्कूटी से लौट रहे थे। बिजौली के आगे नारायण कोल्डस्टोरेज के पास रुककर पानी पीने लगे। तभी तेज रफ्तार कार ने स्कूटी व उसके साथ खड़े अतुल व संगम को टक्कर मारकर कुचल दिया। कार पलट गई। उसमें सवार तीन विदेशी भी घायल हो गए। कार में रसिया कुसर्क के 55 वर्षीय याकोनिका, 54 वर्षीय सेरजर सेलिव व 57 वर्षीय जॉर्जी घायल हो गए। कार याकोनिका चला रहा था। याकोनिका ने बताया कि वे तीनों साथी श्रद्धालु हैं और भारत में घूमने आए हैं। मायापुरी पश्चिम बंगाल से वृंदावन दर्शन करने जा रहे थे। प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र सिंह राठी ने बताया कि कार की टक्कर से अतुल शाक्य व संगम गौतम की मौत हो गई। कार में सवार तीनों विदेशी रसियन नागरिक हैं। वे भी घायल थे उनका उपचार कराया गया। उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। तीनों को थाने पर लाकर कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।