Hindu Council Meeting Calls for Protecting Cattle and Freeing Grazing Lands चारागाह की जमीन कब्जा मुक्त कराये प्रशासन : गो रक्षा विभाग, Etah Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsHindu Council Meeting Calls for Protecting Cattle and Freeing Grazing Lands

चारागाह की जमीन कब्जा मुक्त कराये प्रशासन : गो रक्षा विभाग

Etah News - विश्व हिन्दू परिषद गोरक्षा विभाग की बैठक में गोवंशों की सुरक्षा और चारागाह भूमि को कब्जा मुक्त कराने की मांग की गई। प्रान्त अध्यक्ष अरविन्द सिंह चौहान ने बताया कि ब्रज प्रान्त में निराश्रित गोवंश...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाThu, 22 May 2025 08:57 PM
share Share
Follow Us on
चारागाह की जमीन कब्जा मुक्त कराये  प्रशासन : गो रक्षा विभाग

विश्व हिन्दू परिषद गोरक्षा विभाग की बैठक कैंप कार्यालय शांति में आयोजित हुई। बैठक में सड़कों पर भटक रहे गोवंशों की सुरक्षा को चारागाह भूमि कब्जा मुक्त कराने की मांग प्रशासन से की गई। बैठक में विश्व हिन्दू परिषद गौ रक्षा विभाग के प्रान्त अध्यक्ष अरविन्द सिंह चौहान ने कहां कि पूरे ब्रज प्रान्त में चारागाह की जमीनों पर कब्जा है। निराश्रित गोवंश भूखा प्यासा सड़कों पर घूम रहा हैं। गोशालाओ में गोवंश हरेचारे के लिए तडप रहे। चारागाह जमीन पर कब्जा किये हुए लोग फल-फूल रहे हैं। मुख्यमंत्री के स्पष्ट आदेश है चारागाह की जमीनों को तत्काल कब्जा मुक्त करा जाये।

डीएम एटा ने शीतलपुर ब्लाक में गांव मिलिक बन्हैरा गोशाला से लगी 32 बीघा जमीन कब्जा मुक्त कराकर ग्राम प्रधान को निराश्रित गोवंशों के हरा चारा बुबाने के लिए सौंपी गई है। बैठक में मुकेश राठौर, पंडित कमला प्रसाद, शंशाक सारडा, आक्रोश सिंह, आशीष फौजी, अतुल कुमार, अबनेंद्र राजपूत, हिमांशु वर्मा, विवेक राठौर, मोहित यादव, जितेंद्र कुमार, संजय सिंह, प्रवेश कुमार मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।