Greater Noida Authority Dismantles Illegal Villas Worth 50 Crore in Vaidpura Village निर्माणाधीन अवैध विला पर बुलडोजर चला , Noida Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsNoida NewsGreater Noida Authority Dismantles Illegal Villas Worth 50 Crore in Vaidpura Village

निर्माणाधीन अवैध विला पर बुलडोजर चला

20 हजार वर्गमीटर जमीन अतिक्रमण से मुक्त कराई गई 50 करोड़ रुपये आंकी गई कब्जा

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाThu, 22 May 2025 08:56 PM
share Share
Follow Us on
निर्माणाधीन अवैध विला पर बुलडोजर चला

ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने वैदपुरा गांव में अवैध रूप से बन रहे विला पर गुरुवार को बुलडोजर चलाया। पुलिस बल की वजह से किसी ने कार्रवाई का विरोध नहीं किया। कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन की कीमत लगभग 50 करोड़ रुपये आंकी गई है। यह जमीन प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र में है। प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र में बिना अनुमति के किसी तरह का निर्माण नहीं किया जा सकता है। इसके बावजूद अधिसूचित क्षेत्र के वैदपुरा गांव में संस्कार सिटी के नाम से कॉलोनी बसाने की कोशिश की जा रही थी। कॉलोनाइजर द्वारा यहां 50 से अधिक विला का निर्माण किया जा रहा था।

प्राधिकरण को इस संबंध में शिकायत मिली। सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर प्राधिकरण की टीम ने गुरुवार को वैदपुरा गांव में कार्रवाई की और मौके पर पहुंचकर अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह ने बताया कि वैदपुरा गांव के खसरा संख्या 279 की लगभग 20 हजार वर्गमीटर जमीन पर अवैध रूप से विला का निर्माण किया जा रहा था। बिना नक्शा पास कराए अवैध निर्माण पर रोक लगाने के लिए प्राधिकरण की तरफ से कई बार नोटिस जारी की गई, लेकिन कॉलोनाजर चोरी-छिपे बनाने की कोशिश कर रहे थे। एसडीएम जितेंद्र गौतम, महाप्रबंधक पीपी सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक और वर्क सर्किल दो के प्रभारी सन्नी यादव की अगुवाई में गुरुवार को ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। प्राधिकरण की टीम ने पांच जेसीबी और तीन डंपर की मदद से तीन घंटे में अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई का ओएसडी गुंजा सिंह ने भी जायजा लिया। ध्वस्तीकरण की कार्रवाई में वर्क सर्किल 3 व 4 के प्रभारी वरिष्ठ प्रबंधक राजेश कुमार निम, वर्क सर्किल -7 के वरिष्ठ प्रबंधक नरोत्तम सिंह, प्रबंधक स्वतंत्र वर्मा, प्रबंधक बृजेन्द्र कुमार कुशवाहा, नितीश कुमार, अभिषेक पाल, विवेक किशोर, राजीव कुमार, नरेश गुप्ता आदि शामिल रहे। प्राधिकरण से जानकारी लेने के बाद जमीन खरीदें एसीईओ प्रेरणा सिंह का कहना है कि वैदपुरा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की अधिसूचित क्षेत्र में है। प्राधिकरण की अनुमति के बिना या फिर बिना नक्शा पास कराए अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एसीईओ ने लोगों से अपील की है कि ग्रेटर नोएडा में कहीं भी जमीन खरीदने से पहले प्राधिकरण से संपर्क कर उक्त जमीन के बारे में पूरी जानकारी जरूर प्राप्त कर लें। अवैध कॉलोनी में अपनी गाढ़ी कमाई न फंसाएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।