अपडेट ::: चीन में भूस्खलन में दो की मौत, 19 फंसे
दक्षिण-पश्चिम चीन के गुइझोउ प्रांत में दो अलग-अलग स्थानों पर भूस्खलन में दो लोगों की मौत हो गई और लगभग 19 लोग फंसे हुए हैं। राहत कार्यों में पुलिस, दमकलकर्मी और अन्य उपकरण शामिल हैं। आपदा प्रबंधन...

(अपडेट : पहले की कॉपी में मौत की खबर नहीं थी, अब इस मामले में दो लोगों की मौत भी हो गई है।) --------------------- शब्द : 198 ------------ बीजिंग, एजेंसी दक्षिण-पश्चिम चीन के गुइझोउ प्रांत के दफांग काउंटी में गुरुवार को दो अलग-अलग स्थानों पर हुए भूस्खलनों दो लोगों की मौत हो गई जबकि करीब 19 लोग फंसे हुए हैं। स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों के अनुसार, चांगशी में भूस्खलन में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं गुओवा के छिंगयांग गांव में 19 लोग छह आवासीय इमारतों में फंसे हुए हैं। भूस्खलन की ये घटनाएं सुबह करीब तीन बजे और नौ बजे हुईं।
सरकारी समाचार एजेंसी की खबर के अनुसार राहत और बचाव कार्य के लिए पुलिस और दमकलकर्मी प्रभावित स्थानों पर पहुंचे हुए हैं। बचाव कार्यों में खोजी कुत्तों, ड्रोन, लाइफ डिटेक्टर और अन्य उपकरणों की सहायता ली जा रही है। आपदा प्रबंधन मंत्रालय ने कहा कि उसने बचाव दलों से लापता लोगों को निकालने के लिए हर संभव कोशिश करने को कहा है। लेकिन अधिक ऊंचाई पर होने के कारण बचाव कार्य में दिक्कतें आ रही हैं। खासतौर पर गुओवा इलाके में ढलान और पहाड़ी भूभाग बचाव कार्यों में बाधा बन रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।