Tragic Accident School Bus Hits Cyclist Angry Villagers Set Bus on Fire स्कूल बस की टक्कर से बच्चे की मौत, Azamgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAzamgarh NewsTragic Accident School Bus Hits Cyclist Angry Villagers Set Bus on Fire

स्कूल बस की टक्कर से बच्चे की मौत

Azamgarh News - सरायमीर के नन्दाव गांव के पास एक स्कूल बस की टक्कर से 11 वर्षीय राज यादव की मौत हो गई। इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने बस में आग लगा दी और सड़क जाम कर दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित...

Newswrap हिन्दुस्तान, आजमगढ़Thu, 22 May 2025 01:19 PM
share Share
Follow Us on
स्कूल बस की टक्कर से बच्चे की मौत

सरायमीर। क्षेत्र के नन्दाव गांव के पास गुरुवार सुबह स्कूल बस की टक्कर से साइकिल सवार बालक की मौत हो गई। आक्रोशित गांव के लोगों ने बच्चों को उतारने के बाद स्कूल बस में आग लगा दी। इतना ही नहीं घटना स्थल पर जाम लगा दिया। जानकारी होने पर एसपी ग्रामीण, सीओ फूलपुर के साथ तीन थानों की पुलिस पहुंची। पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया। सरायमीर थाना क्षेत्र के लाल पोखरा गांव निवासी 11 वर्षीय बालक राज यादव पुत्र शोभनाथ साइकिल से बाजार जा रहा था। इस दौरान इकरा पब्लिक स्कूल की बस 10वीं के छात्रों को लेकर विद्यालय जा रही थी।

नंदाव गांव के पोखरा पहुंचते ही स्कूल बस की टक्कर से साइकिल सवार बालक की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोग पहुंचे और विवाद कर दिए। घटना स्थल पर सड़क जाम कर दिए। दुर्घटना के बाद बस चालक वाहन छोड़ कर फरार हो गया। बस में सवार छात्र भी नीचे आ गए। आक्रोशित लोगों ने बस को आग के हवाले कर दिया। आरोप लगाया कि बस चालक नाबालिग था। घटना की जानकारी होने पर एसपी ग्रामीण चिराग जैन, सीओ फूलपुर, सरायमीर थानाध्यक्ष यादवेंद्र पांडेय, दीदारगंज और गंभीरपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। एसपी ग्रामीण ने बताया कि आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर शांत करा दिया। बालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जली हुई बस को पुलिस कस्टडी में लिया गया है। घटना की जांच की जा रही है, जो तथ्य सामने आयेगा उसके अनुसार आगे की विधिक कार्रवाई होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।