preparations for major action in lucknow illegal occupation of 27 hotels in charbagh hussainganj will be demolished लखनऊ में बड़े एक्शन की तैयारी, चारबाग-हुसैनगंज में अवैध कब्जे ढहेंगे; आदेश जारी, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newspreparations for major action in lucknow illegal occupation of 27 hotels in charbagh hussainganj will be demolished

लखनऊ में बड़े एक्शन की तैयारी, चारबाग-हुसैनगंज में अवैध कब्जे ढहेंगे; आदेश जारी

लखनऊ के चारबाग के मोहन होटल में आग की घटना के बाद LDA ने इस क्षेत्र और आसपास के होटलों की फाइलें निकालना शुरू कर दी हैं। संयुक्त सचिव ने ऐसे 27 होटलों की फाइलें निकलवायी हैं। ये वे होटल हैं जो पूरी तरह से अवैध और मानक के विपरीत बने हैं। न फायर फाइटिंग का इंतजाम है। न सेटबैक और अन्य सुविधाएं हैं।

Ajay Singh प्रमुख संवाददाता, लखनऊThu, 22 May 2025 07:18 AM
share Share
Follow Us on
लखनऊ में बड़े एक्शन की तैयारी, चारबाग-हुसैनगंज में अवैध कब्जे ढहेंगे; आदेश जारी

लखनऊ के चारबाग, नाका, हुसैनगंज, लालबाग, कैसरबाग और हजरतगंज क्षेत्र के 27 होटलों के खिलाफ सीलिंग और ध्वस्तीकरण की कार्रवाई होगी। एलडीए के संयुक्त सचिव और विहित प्राधिकारी ने इन होटलों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया है। इन होटलों के संचालकों को अवैध निर्माण के लिए वर्ष 2022 में ही नोटिस जारी की गयी थी। नक्शे के विपरीत जो भी अवैध निर्माण होगा उस पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई होगी।

चारबाग के मोहन होटल में आग की घटना के बाद एलडीए ने इस क्षेत्र और आसपास के होटलों की फाइलें निकालना शुरू कर दी हैं। संयुक्त सचिव सुशील प्रताप सिंह ने ऐसे 27 होटलों की फाइलें निकलवायी हैं। यह वह होटल हैं जो पूरी तरह से अवैध व मानक के विपरीत बने हैं। इनमें न फायर फाइटिंग का इंतजाम है और न इनमें सेटबैक व अन्य सुविधाएं हैं। उन्होंने इंजीनियरों व जोनल अधिकारी को इन सभी होटलों की पड़ताल कर नए सिरे से रिपोर्ट देने को कहा है। रिपोर्ट आते ही इन होटलों की सीलिंग की कार्रवाई शुरू हो जाएगी। इनके ध्वस्तीकरण का आदेश भी जारी होगा।

ये भी पढ़ें:यूपी सरकार के बेड़े में शामिल होगा एक नया अत्याधुनिक चार्टर्ड प्लेन, जानें डिटेल

नगर निगम ने कई झोपड़ियां और कब्जे तोड़े

लखनऊ नगर निगम बुधवार को कई इलाकों में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया। अस्थायी दुकानों, झोपड़ियों को तोड़ा गया। ठेले, गुमटियों को जब्त किया गया। डालीगंज पुल से नवीन मंडी सीतापुर रोड व बंधा रोड,गुडम्बा थाने से सरगम अपार्टमेंट तक,आलमबाग चौराहे से पूरन नगर तक, ठाकुरगंज, कैम्पल रोड से एलाइड हॉस्पिटल, आशियाना पावर हाउस से लॉ कॉलेज तक अभियान चला।

चिनहट में गरजा एलडीए का बुलडोजर

एलडीए के प्रवर्तन दस्ते ने बुधवार को चिनहट में लगभग 35 बीघा क्षेत्रफल में की जा रही 03 अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया वहीं, गोमती नगर विस्तार में एक अवैध निर्माण सील किया गया। यह कार्रवाई अयोध्या रोड स्थित अनौरा कला में की गई। वहीं गोमती नगर विस्तार के सेक्टर-1 में भूखण्ड संख्या-1/967 व 1/966ए पर अवैध रूप से चार मंजिला भवन सील किया गया।

ये भी पढ़ें:लखनऊ में CM योगी और टाटा संस के चेयरमैन की मुलाकात, जानें क्या हुई बात

आशियाना क्षेत्र में भी कार्रवाई के निर्देश

आशियाना क्षेत्र में भी कई अवैध होटल खड़े हैं। संयुक्त सचिव सुशील प्रताप सिंह ने बताया कि आशियाना में भी कई अवैध होटल बन गये हैं। यहां के होटलों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है। जो होटल मानक के विपरीत हैं और उनमें फायर फाइटिंग सिस्टम नहीं है उन सभी को सील कराया जाएगा।

क्या बोले जिम्मेदार

एलडीए के संयुक्त सचिव और विहित प्राधिकारी सुशील प्रताप सिंह ने बताया कि चारबाग, कैसरबाग, हुसैनगंज आदि क्षेत्रों के 27 होटलों की फाइलें निकलवायी गयी हैं। इन्हें पहले नोटिस जारी की गयी थी। यह सभी अवैध बने हुए हैं। इनके बारे में प्रवर्तन के इंजीनियरों से नए सिरे से रिपोर्ट मांगी गयी है।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |