expansion of investment in up cm yogi and chairman of tata sons meet in lucknow know what was discussed यूपी में निवेश को विस्तार, लखनऊ में CM योगी और टाटा संस के चेयरमैन की मुलाकात; जानें क्या हुई बात, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newsexpansion of investment in up cm yogi and chairman of tata sons meet in lucknow know what was discussed

यूपी में निवेश को विस्तार, लखनऊ में CM योगी और टाटा संस के चेयरमैन की मुलाकात; जानें क्या हुई बात

सीएम योगी ने टाटा संस से कहा कि वे राज्य में अपने निवेश को और भी विस्तार दें तथा विशेष रूप से लखनऊ में एक ग्लोबल कैप्टिव सेंटर की स्थापना करें। इससे प्रदेश में उच्च तकनीकी और कौशल आधारित रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, जिससे युवाओं का कौशल विकास होगा और आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानThu, 22 May 2025 06:22 AM
share Share
Follow Us on
यूपी में निवेश को विस्तार, लखनऊ में CM योगी और टाटा संस के चेयरमैन की मुलाकात; जानें क्या हुई बात

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टाटा समूह की प्रदेश में व्यापक निवेश गतिविधियों की प्रशंसा की है और निवेशकों के लिए बेहतर औद्योगिक माहौल, निरंतर सुधार और सुगम प्रशासन सुनिश्चित करने के अपने दृढ़ संकल्प को दोहराया। मुख्यमंत्री ने टाटा संस से कहा कि वे राज्य में अपने निवेश को और भी विस्तार दें तथा विशेष रूप से लखनऊ में एक ग्लोबल कैप्टिव सेंटर की स्थापना करें। इस कदम से प्रदेश में उच्च तकनीकी और कौशल आधारित रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, जिससे युवाओं का कौशल विकास होगा और आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने बुधवार को अपने आवास पर टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन से शिष्टाचार भेंट की। यह बैठक राज्य के औद्योगिक विकास, निवेश संवर्धन और भविष्य की रणनीतियों पर केंद्रित थी, जिसमें प्रदेश को निवेशकों के लिए एक आदर्श गंतव्य बनाने के विषय में विमर्श हुआ।

ये भी पढ़ें:नेहा सिंह राठौर की मुश्कलें बढ़ीं, PM पर कमेंट को लेकर अब काशी में केस

बैठक में विशेष रूप से अयोध्या में प्रस्तावित “टेम्पल आर्किटेक्चर म्यूज़ियम” परियोजना की प्रगति पर चर्चा हुई, जो न केवल धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत को संजोने का कार्य करेगी, बल्कि राज्य के पर्यटन क्षेत्र को भी एक नई ऊंचाई देगी। इसके अतिरिक्त, जेवर एयरपोर्ट परियोजना की समीक्षा की गई, जो पूर्वी उत्तर प्रदेश के आर्थिक और वाणिज्यिक विकास में क्रांतिकारी बदलाव लाने वाली है। एयर इंडिया की संभावित एमआरओ सुविधा की स्थापना को लेकर भी विस्तृत वार्ता हुई। एन. चंद्रशेखरन ने यूपी सरकार के उद्योग-हितैषी फैसलों, बुनियादी ढांचे के विकास और निवेश के लिए तेजी से बनने वाली सकारात्मक पारिस्थितिकी तंत्र की प्रशंसा की। उन्होंने आश्वासन दिया कि टाटा समूह की आगामी परियोजनाओं में प्रदेश की भूमिका सुनिश्चित की जाएगी।

ये भी पढ़ें:नेहा सिंह राठौर की मुश्कलें बढ़ीं, PM पर कमेंट को लेकर अब काशी में केस

दिव्यांग विद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पदों पर करें भर्ती : योगी

मुख्यमंत्री योगी ने दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए चलाए जा रहे शैक्षिक संस्थानों में शिक्षकों की कमी दूर करने के लिए आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि ऐसे विद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पदों पर भर्ती की जाए। उन्होंने कहा है कि जब नियमित भर्तियां हों तो ऐसे शिक्षकों को भर्ती में वेटेज भी दिया जाए। ऐसे शिक्षण संस्थानों में बाहरी लोगों के बिना जांच प्रवेश पर सख्ती बरतने के भी आदेश दिए हैं मुख्यमंत्री ने सभी मंडल मुख्यालयों पर ‘दिव्यांग पुनर्वास केंद्रों’ की स्थापना के आदेश दिए हैं। योगी आदित्यनाथ ने दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल उपलब्ध करवाने में सांसदों और विधायकों की भी मदद लेने के निर्देश दिए हैं।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |