neha singh rathore s problems increased case filed in varanasi over her comment on pm shri hanuman sena given ultimatum नेहा सिंह राठौर की मुश्कलें बढ़ीं, PM पर कमेंट को लेकर काशी में केस; श्री हनुमान सेना ने दिया था अल्टीमेटम, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newsneha singh rathore s problems increased case filed in varanasi over her comment on pm shri hanuman sena given ultimatum

नेहा सिंह राठौर की मुश्कलें बढ़ीं, PM पर कमेंट को लेकर काशी में केस; श्री हनुमान सेना ने दिया था अल्टीमेटम

श्री हनुमान सेना के अध्यक्ष सुधीर सिंह ने तहरीर में कहा है कि नेहा राठौर ने वीडियो में प्रधानमंत्री को अपमानजनक शब्द कहे हैं। यह वाराणसी की जनता का ही नहीं, बल्कि पूरे देश का अपमान है। उसे पाकिस्तान में वायरल करना देशद्रोह है। वीडियो में अपमानजनक शब्दों से सबकी भावनाएं आहत हैं।

Ajay Singh वरिष्ठ संवाददाता, वाराणसीThu, 22 May 2025 06:00 AM
share Share
Follow Us on
नेहा सिंह राठौर की मुश्कलें बढ़ीं, PM पर कमेंट को लेकर काशी में केस; श्री हनुमान सेना ने दिया था अल्टीमेटम

लोकगायिका नेहा सिंह राठौर की मुश्कलें बढ़ गई है। उन पर अपने वीडियो में प्रधानमंत्री के लिए अपमानजनक शब्द इस्तेमाल करने के आरोप में लंका थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। श्रीहनुमान सेना के अध्यक्ष सुधीर सिंह की तहरीर पर पुलिस ने मंगलवार देर रात केस दर्ज किया।श्री हनुमान सेना के अध्यक्ष सुधीर सिंह ने तहरीर में कहा है कि नेहा राठौर ने वीडियो में प्रधानमंत्री को अपमानजनक शब्द कहे हैं। विपक्षी दलों की मदद से उक्त वीडियो पाकिस्तान में वायरल कर रही हैं। यह वाराणसी की जनता का ही नहीं, बल्कि पूरे देश का अपमान है। उसे पाकिस्तान में वायरल करना देशद्रोह है। वीडियो में अपमानजनक शब्दों से सबकी भावनाएं आहत हैं। उस वीडियो के जरिये ही पाकिस्तान में मीम बनाकर मजाक बनाया जा रहा है।

बता दें कि सुधीर सिंह दर्जनों लोगों के साथ मंगलवार दिन में लंका थाने पहुंचे थे। केस दर्ज नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी थी। श्रीहनुमान सेना के पदाधिकारियों ने मंगलवार को लंका थाने पर बिहार की लोकगीत गायिका नेहा सिंह राठौर के खिलाफ तहरीर दी। आरोप लगाया कि नेहा राठौर ने वीडियो में प्रधानमंत्री के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है। मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की।

ये भी पढ़ें:जीएसटी में ताबड़तोड़ एक्शन, गड़बड़ी के आरोप में 2 अधिकारी सस्पेंड; मचा हड़कंप

श्री हनुमान सेना के अध्यक्ष सुधीर सिंह ने तहरीर में कहा है कि नेहा राठौर ने वीडियो में प्रधानमंत्री को अपमानजनक शब्द कहे हैं। विपक्षी दलों की मदद से उक्त वीडियो पाकिस्तान में वायरल कर रही हैं। यह वाराणसी की जनता का ही नहीं, बल्कि पूरे देश का अपमान है। उसे पाकिस्तान में वायरल करना देशद्रोह है।

ये भी पढ़ें:नेहा सिंह राठौर-माद्री काकोटी की मुश्किलें बढ़ीं, जांच तेज; कवि अभय बयान दर्ज

श्री हनुमान सेना के अध्यक्ष सुधीर सिंह ने लंका इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा को तहरीर दी थी। इस दौरान दर्जनों लोग मौजूद थे। सुधीर सिंह ने अपनी तहरीर में नेहा सिंह राठौर पर आरोप लगाया कि उन्होंने अपने वीडियो में प्रधानमंत्री को कायर और जनरल डायर जैसे शब्दों से संबोधित किया है। श्री हनुमान सेना के कार्यकर्ताओं ने नेहा राठौर के खिलाफ नारेबाजी भी की। सुधीर सिंह ने दावा किया कि नेहा सिंह राठौर के खिलाफ अलग-अलग 318 तहरीर पड़ी है। भेलूपुर में 17, रामनगर में 11, चौक में 38, कोतवाली में 18, सिगरा में 37, मंडुवाडीह में 23, चितईपुर में 3, जैतपुरा में 13, आदमपुर में 28, कैंट में 24, शिवपुर में 14, लोहता में 7, रोहनिया में 18 और दशाश्वमेध थाने में तीन तहरीर पड़ी है।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |