अवैध तमंचे के साथ युवक गिरफ्तार
हरिद्वार,संवाददाता। चेकिंग अभियान के तहत रानीपुर कोतवाली पुलिस ने सोमवार देर रात युवक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 315

हरिद्वार। चेकिंग अभियान के तहत रानीपुर कोतवाली पुलिस ने युवक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से 315 बोर का एक देशी तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। पुलिस के अनुसार चेकिंग अभियान के दौरान कृपालनगर आश्रम के पास एक संदिग्ध युवक को रोका गया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक 315 बोर का नाजायज देशी तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सोनू प्रजापति पुत्र रामकृष्ण निवासी छत्रपति शिवाजी नगर, हडको, औरंगाबाद सिटी बताया। वर्तमान वह युवक हरिद्वार में रह रहा है। रानीपुर कोतवाल कमल मोहन भंडारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।