Increasing Drug Addiction Awareness Block-Level Competition on Leopard Protection POCSO Cyber Crime and Substance Abuse भाषण प्रतियोगिता में निहारिका ने मारी बाजी, Pauri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsPauri NewsIncreasing Drug Addiction Awareness Block-Level Competition on Leopard Protection POCSO Cyber Crime and Substance Abuse

भाषण प्रतियोगिता में निहारिका ने मारी बाजी

बीआरसी में नशे की प्रवृत्ति के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने के लिए ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें भाषण, निबंध और क्विज में 16 प्रतिभागियों ने भाग लिया। विजेताओं को पुरस्कार दिए गए और...

Newswrap हिन्दुस्तान, पौड़ीThu, 22 May 2025 03:09 PM
share Share
Follow Us on
भाषण प्रतियोगिता में निहारिका ने मारी बाजी

बीआरसी में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति, गुलदार से बचाव, पॉक्सो, साइबर अपराध एवं मादक द्रव्यों का निशेध पर ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में भाषण, निबंध और क्विज प्रतियोगिताओं में 16 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। बीआरसी में आयोजित भाषण प्रतियोगिता में पीएम श्री राजकीय कन्या इंटर कॉलेज पौड़ी की निहारिका ने पहला, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज पैडुल की नीलम ने दूसरा व राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उफल्डा की अनुराधा ने तीसरा स्थान हासिल किया। निबंध प्रतियोगिता में पीएम श्री राजकीय कन्या इंटर कॉलेज पौड़ी की संजना रावत ने पहला, राजकीय इंटर कॉलेज दोमटखाल की मानसी ने दूसरा, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज पैडुल की प्राची ने तीसरा स्थान पाया।

क्विज प्रतियोगिता में पीएम श्री राजकीय कन्या इंटर कॉलेज पौड़ी की प्राची पहले, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज पैडुल की मीनाक्षी दूसरे, राजकीय इंटर कॉलेज दोमटखाल के पार्थ नैथानी ने तीसरा स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता के समापन पर खंड शिक्षा अधिकारी मास्टर आदर्श ने सभी विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कहा कि जिलाधिकारी गढ़वाल के मार्गदर्शन में गुलदार से बचाव पर डाइट चढ़ीगांव द्वारा एक पुस्तक प्रकाशित की गई है। जिससे सभी छात्र एवं अभिभावक भी लाभान्वित होंगे। पॉक्सो और अन्य विषयों पर भी डाइट द्वारा जल्दी ही किताब जारी की जा रही है जो जल्दी ही स्कूलों को उपलब्ध कराई जाएगी। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में रघुराज सिंह चौहान, अजय कुमार, जयशंकर प्रसाद, नमिता रावत, नवीन डोभाल, राजेंद्र सिंह रावत, कुसुम बड़थ्वाल, अर्चना रावत, सपना आदि ने विशेष योगदान दिया। प्रतियोगिता का संचालन जयदीप रावत ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।