अवैध मिट्टी खनन की जांच को चार सदस्यीय टीम गठित
Bagpat News - 22 मई को गांव में करेगी निरीक्षण, शाम तक सौंपेगी रिपोर्टअवैध मिट्टी खनन की जांच को चार सदस्यीय टीम गठितअवैध मिट्टी खनन की जांच को चार सदस्यीय टीम गठ

जनपद के ग्राम बामनौली में लगातार हो रहे अवैध मिट्टी खनन को लेकर अब प्रशासन सक्रिय हो गया है। समाजसेवी वंश तोमर द्वारा शिकायत डीएम कार्यालय को भेजी गई थी, जिसमें उन्होंने गांव में पिछले कई वर्षों से हो रहे अवैध खनन का उल्लेख करते हुए संबंधित खनन ठेकेदार के खिलाफ पहले भी मुकदमा दर्ज होने व जुर्माना लगाए जाने की जानकारी दी थी। शिकायतकर्ता का कहना है कि कार्रवाई होने के बावजूद गांव में मिट्टी खनन रुक नहीं रहा है, जिससे पर्यावरण को नुकसान हो रहा है। शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए एडीएम पंकज वर्मा ने चार सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया है।
यह टीम एसडीएम बड़ौत मनीष यादव की अध्यक्षता में गठित की गई है, जो 22 मई को ग्राम बामनौली में मौके पर जाकर सभी संबंधित गाटों की जांच करेगी और उसी दिन शाम तक अपनी रिपोर्ट डीएम कार्यालय को सौंपेगी। जांच टीम में एसडीएम बड़ौत के अलावा सहायक चकबंदी अधिकारी बड़ौत, खान निरीक्षक बागपत और थाना दोघट के प्रभारी निरीक्षक को शामिल किया गया है। एडीएम ने बताया कि जांच में अवैध खनन की पुष्टि होने पर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।