Severe Storm Causes Lightning Strikes and Casualties in District तूफान एक: आंधी-तूफान ने मचाई तबाही, दो की मौत, आधा दर्जन लोग घायल, तीन पशु मरे, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsSevere Storm Causes Lightning Strikes and Casualties in District

तूफान एक: आंधी-तूफान ने मचाई तबाही, दो की मौत, आधा दर्जन लोग घायल, तीन पशु मरे

Bagpat News - - निवाडा में डेढ़ वर्षीय बच्ची की मौततूफान एक: आंधी-तूफान ने मचाई तबाही, दो की मौत, आधा दर्जन लोग घायल, तीन पशु मरेतूफान एक: आंधी-तूफान ने मचाई तबाही

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतThu, 22 May 2025 08:06 PM
share Share
Follow Us on
तूफान एक: आंधी-तूफान ने मचाई तबाही, दो की मौत, आधा दर्जन लोग घायल, तीन पशु मरे

जिलेभर में बुधवार की शाम तूफान और बारिश के बीच जगह-जगह आकाशीय बिजली गिरी। आकाशीय बिजली गिरने से आधा दर्जन लोग घायल हुए। वहीं, तूफान के दौरान मकान की ऊपरी मंजिल पर रखा कूलर गिरने से मां की गोद में बैठी डेढ़ वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। वहीं, तूफान में पेड़ गिरने से गाय की मौत हो गई, जबकि भैस घायल हो गई। दो पशु आकाशीय बिजली गिरने से भी अकाल मौत का ग्रास बने। बागपत कोतवाली क्षेत्र के निवाडा गांव में सलमान परिवार के साथ रहता है। बुधवार की शाम उसकी पत्नी सलमा अपनी डेढ़ वर्षीय पुत्री रानी को लेकर पड़ौसी के घर पास बैठी हुई थी।

तभी तूफान में पड़ौसी के मकान की ऊपरी मंजिल पर रखा कूलर गिर गया। कूलर मां की गोद में बैठी रानी के ऊपर गिरा। जिससे रानी गंभीर रूप में घायल हो गई। जिसके बाद परिजन उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने रानी को मृत घोषित कर दिया। रानी की मौत के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं, खेकड़ा कस्बे में बिहार प्रदेश के छपरा के रहने वाले श्रमिक युनूस की बुधवार देर शाम तूफान में छत से गिरकर मौत हो गई थी। परिजन उसके शव को पैतृक गांव ले गए। वहीं, आकाशीय बिजली गिरने से गौरीपुर मोड के पास स्थित पेट्रोल पंप की दीवार गिर गई। जिससे लोगों में हड़कंप मच गया। वहीं, खुब्बीपुरा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से जब्बार का मकान ध्वस्त हो गया। मलबे में दबकर जब्बार के दो घायल हो गए। जिन्हें चिकित्सक से उपचार दिलवाया जा रहा है। -------- आकाशीय बिजली गिरने से दम्पति सहित दो पशु घायल बालैनी। बुधवार शाम तूफान के बीच रोशनगढ़ गांव में दूध की डेयरी पर आकाशीय बिजली गिरी। जिससे राशिद और उसकी पत्नी साजिदा घायल हो गई, जबकि दो पशु घायल हो गए। इस दौरान डेयरी की दीवार भी गिर गई। वहीं, बालैनी के धर्म इंस्टिट्यूट में बीएड की परीक्षा चल रही है, जिसमें बिहार और अन्य जगह के दर्जनों छात्र परीक्षा दे रहे है। वे रात्री में पुरा महादेव के परशुराम खेड़ा मंदिर पर मुख्यमंत्री योजना से बने यात्री शेड और एक कमरे में आराम करते है। बुधवार की शाम भी वे वहां पर आराम कर रहे थे। तभी अचानक आई तेज बारिश और तूफान से टीन शेड उड़ने लगे, जिससे छात्रों में भगदड़ मच गई। वे अपनी जान बचाने के लिये इधर उधर भागने लगे। इसी दौरान टीन शेड के सिर मे लगने से बिहार के मुंगेर जिले के अविनाश और पूर्णिया जिले के प्रिंस के सिर मे चोट लग गई और वह घायल हो गए। साथी छात्रो ने उन्हे उपचार के लिये बालैनी के देव भूमि हॉस्पिटल मे भर्ती कराया। रात की घटना से सभी छात्र दहशत में है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।