ग्रीन फील्ड ने जीती क्रिकेट प्रतियोगिता
Saharanpur News - नानौता में ग्रीन फील्ड एकेडमी में पांच मैचों की क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बी टीम ने ए टीम को 3-2 से हराकर सीरीज अपने नाम की। विजेता टीम को प्रधानाचार्या कुमुद पुंडीर ने पुरस्कृत किया।...

नानौता। नगर के ग्रीन फील्ड एकेडमी में पांच मैचों की क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें बी टीम ने ए को 3-2 से हराकर सीरीज अपने नाम की। विजेता टीम को प्रधानाचार्या कुमुद पुंडीर ने पुरस्कृत किया। गुरुवार को 30-30 ओवर के पांच मैचों की इस सीरीज में बेस्ट बैट्समैन की ट्रॉफी देवपाल, बेस्ट बॉलर की ट्रॉफी अक्षित कुमार तथा बेस्ट फील्डिंग की ट्रॉफी मिहिर को प्रदान की गई। सीरीज में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले शिवांश अग्रवाल को मैन ऑफ द सीरीज की ट्रॉफी मिली। प्रिंसिपल ने कहा कि इन मैचों से बच्चों का टैलेंट भी निखरता है और शरीर भी स्वस्थ रहता है।
प्रबंधक डॉ. दिनेश पुंडीर ने जीतने वाली टीम के बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। एकेडमी कोच ने कहा है कि आगे भी इसी प्रकार बच्चों के मैच होते रहेंगे। जिससे बच्चों का मनोबल बढ़ता रहेगा। इस मौके पर उत्कर्ष पुंडीर, पीटीआई फहीम खान आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।