एनसीसी का दस दिवसीय विशेष शिविर शुरू
Saharanpur News - गंगोह में 86 यू.पी. बटालियन एनसीसी के विशेष शिविर में 440 केडिट भाग ले रहे हैं। कैंप कमांडेंट कर्नल नवींद्र सिंह मान ने तकनीक के महत्व पर बल दिया। कैडेट्स को विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण दिए जा रहे...

गंगोह कैंप कमांडेंट कर्नल नवींद्र सिंह मान (सेना मेडल) ने कहा है कि वर्तमान युग तकनीक का युग है, ऐसे में भारतीय सेना के एक अंग एनसीसी को भी अपडेट रहना होगा। एचआर इंटर कॉलेज में शुरु हुए। 86 यू.पी. बटालियन एनसीसी के दस दिवसीय विशेष शिविर में भाग ले रहे 440 केडिट को प्रशिक्षण ले रहे है। सूबेदार मेजर नीरज सिंह एवं सूबेदार संजय भट्ट के निर्देशन में जहां कैडेट्स ने आज पीटी का अभ्यास किया। वहीं नायब सूबेदार गुरनाम सिंह व राजेंद्र सिंह ने युद्ध के दौरान अपनाए जाने वाले उपाय एवं एनसीसी कैडेट्स की भूमिका पर प्रकाश डाला।
हवलदार अवतार सिंह, शूरवीर सिंह, जगसीर सिंह एवं जगदीप सिंह ने कैडेट्स को 7.62 एम एम एसएलआर को खोलने व जोड़ने का अभ्यास कराया। कैप्टन गौरव मिश्रा, कैप्टन अखिलेश श्रीवास्तव, लेफ्टिनेंट सुबेग सिंह ने कैडेट्स को ग्रुप डिस्कशन का अभ्यास कराया। फर्स्ट ऑफिसर राजीव कांबोज एवं थर्ड ऑफिसर अमित कुमार, संजय सैनी ने कैडेट्स को ड्रिल की बारीकियां से परिचित कराया। कैप्टन मेघेंद्र गॉड सुहेल अहमद, दीपा जग्गा, नवीन कुमार गुप्ता, परविंदर तोमर रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।