Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsBride Assaulted with Boiling Oil Over Dowry Demand in PGI Kotwali
दहेज नहीं मिलने पर बहू पर फेंका तेल
Lucknow News - पीजीआई कोतवाली में एक विवाहिता को दहेज के लिए प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि दहेज नहीं मिलने पर प्रभा रंजन और उसके परिवार ने निशा पर खौलता हुआ तेल फेंक दिया। अमित उपाध्याय ने बहन के...
Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 23 May 2025 12:06 AM

पीजीआई कोतवाली में विवाहिता को दहेज के लिए प्रताड़ित करने का मुकदमा दर्ज हुआ है। आरोपितों ने मांग पूरी नहीं होने पर विवाहिता पर खौलता हुआ तेल फेंका था। बलिया निवासी अमित उपाध्याय की बहन निशा की शादी पीजीआई सरथूवा निवासी प्रभा रंजन से हुई थी। दहेज के लिए काफी वक्त से निशा का प्रताड़ित किया जा रहा है। 14 मई को दहेज नहीं मिलने से नाराज प्रभा रंजन और उसके परिवार वालों ने निशा पर खौलता हुआ तेल फेंक दिया। बहन के साथ हुई घटना का पता चलने पर अमित ने विरोध करते हुए पीजीआई कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।