लखनऊ सुपर जायंट्स के पूर्व कप्तान केएल राहुल ने 2022 में टीम की कमान संभाली थी, उन्होंने 25 मैचों में टीम का नेतृत्व किया और 14 में जीत हासिल की। राहुल ने लखनऊ के लिए दो सीजन में 500 से ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 2022 में लखनऊ के लिए 616 रन बनाए, जोकि किसी बल्लेबाज द्वारा लखनऊ के लिए एक सीजन में सबसे ज्यादा रन है।
स्टार सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श ने आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते हुए 550 से ज्यादा रन बना लिए हैं। उन्होंने 12 मैचों में 560 रन बनाए। गुरुवार को गुजरात के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने पहला आईपीएल शतक भी लगाया।
केएल राहुल ने 2024 में भी लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए 500 से ज्यादा रन बनाए। राहुल ने 14 मैचों में 520 रन बनाए। इस सीजन उन्होंने चार अर्धशतक लगाए। हालांकि राहुल ने आगामी सीजन से पहले लखनऊ से नाता तोड़ लिया और अब दिल्ली के लिए खेल रहे हैं।
स्टार बल्लेबाज निकोसल पूरन ने आईपीएल 2025 में धमाकेदार प्रदर्शन किया है। जारी सीजन में मार्श के बाद वह टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। निकोलस पूरन ने 13 मैच में 511 रन बनाए हैं। उन्होंने पांच अर्धशतक लगाए हैं।
क्विंटन डिकॉक ने 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते हुए 500 से ज्यादा रन बनाए थे। डिकॉक ने 15 मैचों में 508 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने एक शतक और तीन अर्धशतक लगाए।